Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessमात्र 1500 रुपये की कीमत में मिल रहे नोकिया के ये शानदार...

मात्र 1500 रुपये की कीमत में मिल रहे नोकिया के ये शानदार फोन, शानदार फीचर्स से देते है सैमसंग को टक्कर

नई दिल्ली। भारत में सबसे पहले की-पैड फ़ोन की शुरूआत करने वाली कपंनी नोकिया ज के समय में सबकी पहली पसंद बनी हुई है। स कपंनी ने बदलते समय के साथ ग्राहकों का पसंद को देखते हुए नएनए फीचर्स के फोन पेश के है। नोकियां के बेहतरीन फोन के सामने सैमसंग जैसी कपंनियां भी फेल हो चुकी है। आज हम नोकिटा के ऐसे ही 5 फोन्स के बारे में बता रहे है जिसकी फीचर्स के साथ कीमत भी काफी शानदार है। नोकिया के ये फीचर फ़ोन 1500 रुपये से भी कम क़ीमत में आते हैं। आज हम आपको नोकिया के सबसे बेस्ट फ़ीचर फ़ोन के बारे में बता रहे हैं

- Advertisement -

Nokia TA-1010

यदि आप काफी कम कीमत के साथ शानदार फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Nokia TA-1010 आपके लिए बेहतर ऑफ्शन हो सकता है। इस फ़ोन को आप मात्र 1,299 रुपये देकर ख़रीद सकते है। इस फ़ोन के फ़ीचर की बात करें तो इसकी स्क्रीन 1.77 इंच की है। इसके साथ ही नोकिया के इस फ़ोन में 4MB की रैम और 4MB की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलता है। नोकिया इस फ़ीचर फ़ोन में 800mAh की बैटरी दी गई है जो दिनभर का बैकअप देने में मदद करती है।

- Advertisement -

Nokia 105 Dual SIM

इसी तरह से नोकिया के 1500 रुपये से कम कीमत के साथ आने वाला दूसरा फोन NOKIA 105 Dual SIM है जिसे आप ब्लैक कलर को ऑप्शन में महज 1299 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फ़ोन में 1.77 इंच की कलर डिस्प्ले दी गई है। नोकिया ने इसमें पॉपुलर स्नेक गेम भी दिया गया है। यह फोन एफ़एम रेडियो का भी सपोर्ट दिया गया है। इस फ़ोन की बैटरी भी काफी दमदार दी गई है जो 12 घंटे तक का बैकअप देने में मदद करती है। है। नोकिया के इस फ़ीचर फ़ोन की क़ीमत 1449 रुपये है।

Nokia 106

Nokia की 106 सीरीज वाला यह फोन काफी शानदार है इसमें कपंनी ने 1.8 इंच का कलर डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 160X128 पिक्सल है। नोकिया के इस फ़ोन में 800mAh की दमदाक बैटरी दी है। इस फ़ोन में यूज़र्स 500 फ़ोन नंबर सेव कर सकते हैं। नोकिया का फ़ीचर फ़ोन सिंगल सिम सपोर्ट के साथ आता है। इस फ़ोन की क़ीमत 1400 रुपये हैं।

Nokia TA-1235/150 DS

यदि आप दो सिम वाला फोन खरीदना चाहते है तो Nokia 150 नाम का फ़ोन आपके लिए बेहतर ऑप्शन है। नोकिया के इस फ़ोन में 2.4 इंच का VGA डिस्प्ले देखने को मिलता है। इसके साथ ही इस फ़ोन में 0.3MP का कैमरा भी दिया गया है। नोकिया के इस फ़ोन में 1020mAh की बैटरी दी गई है। फ़ोन की रैम 4MB की है। फ़ोन में एफ़एम रेडियो का भी सपोर्ट देखने को मिलता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular