Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingइस जिले में हो रही खुदाई में वर्षों पुराने चांदी के सिक्के...

इस जिले में हो रही खुदाई में वर्षों पुराने चांदी के सिक्के मिले,लूटने के लिए लगी भीड़

नई दिल्ली। राजस्थान के जोधपुर से आई एक खबर से इन दिनों सनसनी फैली हुई है। जहां पर 107 साल पुराने चादीं के सिक्के पाए गए है। बताया जा रहा है कि जोधपुर जिले के सालवां कलां गांव के पास चल रही खुदाई में सिक्के से भरा एक घड़ा मिला है जिसके बाद से यहां पुलिस तैनात कर दी गई है।

- Advertisement -

भीलवाड़ा के आगरिया गांव में तालाब की पाल पर खुदाई के दौरान वर्षों पुराने चांदी के सिक्के मिलने की सूचना से लोगों के बीच हड़कंप मच गया। इसके बाद सिक्के ढूंढने के लिए ग्रामीण लोग उमड़ पड़े। देखते ही देखते वहां के लोगो ने ही तालाब की पाल को काफी नीचे तक खोद दिया।

चांदी के सिक्कों के निकलने सी सूचना जैसी ही लोगों के कानों तक पंहुंची तालाब की पाल पर बड़ी संख्या में बच्चे बुजुर्ग और ग्रामीण भी चांदी के सिक्कों को तालाब से निकालने के लिए उमड़ पड़े । तालाब की पाल कुरदने पर अब तक करीब 100 सिक्के ग्रामीणों को मिल चुके हैं।

- Advertisement -

आजादी के पहले के सिक्के

तालाब की पाल पर जो सिक्के मिले हैं उन पर वर्ष 1916 लिखा हुआ है यानी ये सिक्के आजादी के पहले के समय के बताए जा रहे हैं। यह बात भी सामने आई कि दो-तीन साल पहले गांव के कुछ लोगों ने अपने पुराने घर को तोड़कर नए मकान बनाए थे। जिसका मलवा तालाब की पर डाला गया था। कयास लगाया जा रहा है कि डाले गए मलबे में ही चांदी के सिक्के थे।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular