Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileRoyal Enfield की 750cc की दमदार बाइक जल्द करने वाली है बड़ा...

Royal Enfield की 750cc की दमदार बाइक जल्द करने वाली है बड़ा धमाका, Harley-Davidson और Triumph को देगी मात

नई दिल्ली: दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड  की बाइक्स की भारत में अपनी जबरदस्त डिमांड है। लोग इस कंपनी की बाइक को खरीदना ज्यादा पसंद करते है। रॉयल एनफील्ड  कपंनी को मात देने के लिए Harley-Davidson और Triumph की जैसी बड़ी कपंनिया भी आगे आई, लेकिन रॉयल एनफील्ड हमेशा सफल बनी रही। अब यह कपंनी एक बड़ा धमाका करने जा रही  है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी 750cc इंजन की बाइक लाने की तैयारी कर रही है।

- Advertisement -

कंपनी तैयार कर रही है 750 सीसी इंजन

रॉयल एनफील्ड कंपनी अब जल्द ही 350..650.. के बाद 750 सीसी इंजन की नई बाइक पेश करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट पर कपंनी काम भी कर रही है, जिसमें एक 750cc बॉबर मोटरसाइकिल शामिल है, इसे कई बड़े देशों से फीडबैक लेकर तैयार किया जा रहा है। बैसे मुख्य तौर पर इस बाइक को यूके के लीसेस्टर में तकनीकी केंद्र के आधार पर तैयार किया जा रहा है।

- Advertisement -

Royal Enfield की नई बाइक का नाम 

कंपनी के द्वारा पेश की जाने इस 750 सीसी इंजन वाली बाइक का नाम Royal Enfield R2G Bobber रखा जा सकता है। इस नई बाइक में कई धाकड़ सेफ्टी फीचर्स दिए गए है

मिड-साइज मोटरसाइकिल होगी

नई बाइक के लिए कंपनी नया प्लेटफॉर्म R2G कोडनेम के साथ तैयार कर रही है। फिलहाल कंपनी ने अपनी इस नई बाइक की कीमत और लॉन्च डेट के बारे में कोई बड़ा खुलासा नही किया है। लेकिनअनुमान लगाया जा रहा है कि यह नई बाइक साल 2025 तक पेश की जा सकती है। यह कंपनी की मिड-साइज मोटरसाइकिल होगी।

Royal Enfield के फीचर्स

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Royal Enfield कंपनी इसी साल इसका प्रोटोटाइप कंपनी लोगों के सामने पेश कर सकती है। जानकारी के मुताबिक रॉयल एनफील्ड में ट्यूबलेस टायर, एनालॉग स्पीडोमीटर, एलईडी लाइट्स और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए है। वहीं, बाइक में राइडर की सुविधा के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक और एबीएस दिया जा सकता है। यह न्यू जेनरेशन की हाई परफॉमेंस बाइक होगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular