Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileNissan की नई कार ने Luxury के मामले में किया बाकी गाड़ियों...

Nissan की नई कार ने Luxury के मामले में किया बाकी गाड़ियों की छुट्टी, फीचर्स ऐसे की दिल छू लेंगे

Nissan X-Trail Car:ऑटो सेक्टर एक से बढ़कर एक गाड़ी लॉन्च कर रही है. आज कल के कार में आपको धांसू इंजन और धाकड़ फीचर मिलता है. अगर आप भी एक अट्रैक्टिव कार की तलाश में है तो आपको निसान की नई कार को ले सकते है. इसमें आपको एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलते है. इसमें आपको इसमें इंजन भी धाकड़ इंजन भी मिलता है. जिस गाड़ी की बात हम कर रहे हैं गाड़ी का नाम Nissan X-Trail SUV है. चलिए आपको इसके फीचर्स और इंजन के बारे में बताते है.

- Advertisement -

Nissan X-Trail suv का इंजन

बात अगर नई Nissan X-Trail suv 2023 में आपको हाइब्रिड तकनीक भरा इंजन मिलता है. यही नहीं आपको बता दें की इस नई एसयूवी में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज़ड पेट्रोल इंजन मिलता है. इसमें आपको 163 HP की पावर और 300 Nm की टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इस कार के टॉप स्पीड में यह 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा तक की स्पीड मिलता है.

Nissan X-Trail suv के फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे इसमें दी जाने वाली फीचर्स में आपको धांसू इंटीरियर मिल रहा है. आपको इस नई कार में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक ऐसी, ऑटोमेटिक क्लाइमेट चेंज, एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, 360 डिग्री कैमरा, ट्राई-ज़ोन पार्किंग ब्रेक के कई सारे फीचर्स मिलते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular