Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessआपका भी है Pnb और ICICI बैंक में खाता, तो जेब पर...

आपका भी है Pnb और ICICI बैंक में खाता, तो जेब पर पड़ेगा असर

Bank loan Interest: आज कल शायद ही कोई होगा जिसने लोन ना लिया हो. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने लोन ले रखा है तो इस खबर को अंत तक पढ़िए. क्योंकि ऐसा हो सकता है की आके जेब पर बहुत ज्यादा असर पड़े. चलिए आपको बताते है की आखिर पूरी बात क्या है.

- Advertisement -

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जिन्होंने होम लोन ले रखा है तो ये खबर आपके लिए है. जी हाँ दरअसल देश के तीन बैंक icic, PNB और बैंक ऑफ़ इंडिया ने होम लोन के साथ साथ सभी तरह के ब्याज कर कर बढ़ा दिया है. बात अगर ब्याज दरों की करें तो नई ब्याज दरे 1 अगस्त से चालु हो गयी है.अब ऐसे में अगर आप ने इन तीनों बैंक से लिए है तो आपको इसकी बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है. चलिए आपको बताते है की आखिर किस बैंक ने कितनी ब्याज दरे बढ़ाई है.

किस बैंक ने बढ़ाई कितनी ब्याज

सबसे पहले बात करते है icic बैंक की. आपकी जानकारी के लिए बता दे icic बैंक ने जितने भी अवधियों के लिए 5 बीपीएस की बढ़ोतरी की है.यानी की अब हर महीने एमसीएलआर दर जो 8 .35 हुआ करती थी उसे बढ़ाकर 8 .40 कर दिया गया है.

- Advertisement -

आपको अगर ना पता हो तो बता दे की एमसीएलआर वह न्यूनतम दर है जिसके आधार पर ग्राहकों को लोन दिया जाता है. इसकी स्थापना RBI ने की थी वो भी साल 2016 में.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular