Tuesday, December 30, 2025
HomeIndiaराजस्थान के इन जिलों में कल हो सकती है झमाझम बारिश, जानें...

राजस्थान के इन जिलों में कल हो सकती है झमाझम बारिश, जानें क्या है अपडेट

Rajasthan Weather Update: आज कल सावन शुरू है और इस सावन में राजस्थान में मानसून पर ब्रेक लगा हुआ है. इस बीच आपके लिए एक राहत की खबर भी है. अगर आप भी राजस्थान के है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल प्रदेश में एक बार फिर मौसम बदलने के आसार नज़र आ रहे हैं. मौसम विभाग के हिसाब से आगामी दिनों में पूर्वी राजस्थान के कुछ जिलों में बारिश हो सकती है. अभी पिछले 24 घंटे में पूर्वी राजस्थान के कुछ जगहों पर हल्की बारिश देखी गयी है. इस सोमवार को सुबह से जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर और भरतपुर के आस-पास के जिलों में बादल अच्छी तरह छाए हुए हैं.

- Advertisement -

15-16 अगस्त

आपकी जानकारी के लिए बता दे मौसम केंद्र जयपुर के हिसाब से राजस्थान में मानसून परिस्थितियों जारी की गयी है. आने वाले दिनों में पूर्वी राजस्थान के भरतपुर, जयपुर और कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है. असल में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू और शेखावाटी क्षेत्र में 15-16 अगस्त को हल्की बारिश होने की संभावना है.

मौसम विभाग के हिसाब से मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर शिफ्ट हो चुकी है. इससे उत्तराखण्ड के पहाड़ी इलाकों पर बारिश हो रही है. इस बारिश से सामान्य स्थिति में मौसम 20 अगस्त के बाद आएगा. इसी के बाद राजस्थान में झमाझम बारिश होने वाली है. इससे राज्य में मानसून की स्थिति नार्मल रहेगी.

- Advertisement -

देखा जाए तो बारिश जून से ही शुरू हो जाता है. इसे प्री मानसून बारिश के रूप में भी गिना जाता है. दरअसल चार महीने के समय में सबसे अहम महीना अगस्त का ही होता है. जी हाँ लेकिन इस बार का ये महीना बहुत ही सूखा बीत रहा है. वहीं बात करें सितम्बर की तो सितम्बर में अंतिम महीने में मानसूनी हवा पीछे हटनी शुरू हो जाती है. इसे मानसून का लौटना के नाम से जाना जाता है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular