Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileHonda पेश करने जा रही है धाकड़ लुक की धांसू स्कूटर, मिलेंगे...

Honda पेश करने जा रही है धाकड़ लुक की धांसू स्कूटर, मिलेंगे ताबड़तोड़ फीचर्स

नई दिल्ली: होंडा कपनी अपनी शानदार बाइक के साथ साथ स्कूटर के लिए भी जानी जाती है। इस कपंनी के द्वारा पेश किए जाने वाले वाहनों की खासियतों के चलते इसे अभी तक कोई टक्कर भी नहीं दे पाया है। इसी के बीच होंडा कंपनी ने नया शानदार स्कूटर लॉन्च कर दिया है। जो लोगों को बेहद ही पसंद आ रहा है।

- Advertisement -

यदि आप भी काम कीमत के साथ शानदार माइलेज का स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो Honda PCX 160 स्कूटर इन दिनों मार्केट में तहलका मचा रहा है। चलिए आपको बताते है इसके फीचर और लुक के बारे में..

Honda PCX 160 के पीचर्स को देखें तो इस स्कूटर में राइडर की सीट को बहुत ही अरामदायक बनाया गया है। इस स्कूटर में कई सारे LED हेडलाइट्स के साथ स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, टाइम, ट्रिप मीटर देखने को मिलते हैं जो इसके लुक को और भी ज्यादा आकर्षित बनाते हैं।

- Advertisement -

Honda PCX 160 के सेफ्टी फीचर्स

Honda PCX 160 स्कूटर में आपको USB चार्जिंग पोर्ट, एक्सटर्नल फ्यूल लिड और सीट लॉक जैसे फीचर्स मिले हैं. इसमें 14-इंच का फ्रंट और 13-इंच का रियर व्हील भी दिया गया है। सेफ्टी के लिए इस स्कूटर में CBS यानी की कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। आपको इसमें ABS यानी की एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेगा। इसके अलावा स्कूटर के फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक लगे मिलते है।

Honda PCX 160 की कीमत

Honda PCX 160 स्कूटर की कीमत के बारे में बात करें इस स्कूटर को अभी अभी इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है। जहां स्कूटर की कीमत भारतीय रुपये के हिसाब से 1.81 लाख रुपएके करीब की रखी गई है। बात अगर भारत की करें तो यह खबर आ रही है की ये बाइक 2024 तक लॉन्च हो सकती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular