Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessNokia 1100 Mini Super: नोकिया ने पेश किया धांसू फीचर्स का धाकड़...

Nokia 1100 Mini Super: नोकिया ने पेश किया धांसू फीचर्स का धाकड़ नया स्मार्टफोन,दे रहा iPhone को कड़ी टक्कर

नई दिल्ली। देश में Nokia के फोन अपने दमदार फीचर्स के चलते अपनी खास जगह बनाए हुए है। और कपंनी भी अपने यूजर्स की पसंद के साथ, बदलते समय को देखते हुए एक से बढ़कर एक फोन पेश कर रही है। अब नोकिया ने ऐसा फोन पेश किया है जिसके फीचर्स के सामने Apple का iPhone भी फेल होता नजर आ रहा है।

- Advertisement -

Nokia 1100 Mini Super नाम से एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो दमदार फीचर्स से भरपूर है इस फोन को यूजर्स भी  काफी पसंद कर रहे हैं। यदि आप भी इस शानदार फोन को खरीदना चाहते है तो इसकी खासियतों के बारे में पहले जान लें..।

Nokia 1100 Mini Super: Features and Specifications

Nokia 1100 Mini Super के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें कपंनी ने 3.7-इंच AMOLED स्क्रीन दी है जो 2K रिज़ॉल्यूशन के साथ उपलब्ध है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 650 चिपसेट दिया गया है यह फोन एंड्रॉइड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। नोकिया 1100 मिनी सुपर 8GB रैम और 256GB ROM दिया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।

- Advertisement -

  Nokia 1100 Mini Super: बेहतरीन कैमरा और बैटरी फीचर्स

Nokia स्मार्ट फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 64MP मेगापिक्सल रियल सेंसर और सेल्फी के लिए 12MP मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन को लंबे समय तक पावर देने के लिए 6200mAh जूस बॉक्स सपोर्ट वाली बैटरी दी गई है। कुल मिलाकर, नोकिया 1100 मिनी सुपर में शानदार स्पेसिफिकेशन,के साथ दमदार  फीचर्स और लंबे समय तक साथ देने वाली बैटरी दी है। जिससे एक बार फिर से नोकिया नें लोगों के बीच अपनी खास पहचान बना ली है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular