Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileYamaha MT-15 ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, एडवांस फीचर्स और धाकड़ लुक...

Yamaha MT-15 ने मार्केट में उड़ाया गर्दा, एडवांस फीचर्स और धाकड़ लुक जीत रहा लोगों का दिल, जान लें पूरी डिटेल

आपको बता दें कि यामाहा ने अपनी Yamaha MT-15 को बाजार में लांच कर दिया अहइ। यह बाइक इतनी जबरदस्त है की इसके सामने केटीएम तथा R -15 जैसी बाइकें फेल नजर आ रहीं हैं। इस बाइक के इंजन को कंपनी ने RDE मापदंडो के अनुरूप तैयार किया है। यही इस बाइक की खासियत है। आपको बता दें कि नई MT-15 V 2.0 में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम को जोड़ा गया है।

- Advertisement -

नई Yamaha MT-15 V2.0 बाइक का इंजन तथा फीचर्स

इस बाइक में 155cc VVA लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है। माना जा रहा है कि बाइक एक वजन में ख़ास अंतर नहीं होगा। इस बाइक में 155 सीसी इंजन के साथ वीवीए तकनीक को भी दिया गया है। इसके अलावा ड्यूल चैनल एबीएस, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, असिस्ट एंड स्लिपर क्लच, फुली डिजिटल एलसीडी मीटर, एलईडी टर्न इंडीकेटर्स, यूनी-लेवल सीट के साथ ग्रैब बार जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

नई Yamaha MT-15 V2.0 बाइक का कलर तथा कीमत

आपको बता दें कि इस बाइकिक सभी वेरिएंट अलग अलग कलर ऑप्शन में आते हैं। यह बाइक आपको 5 कलर ऑप्शन METALLIC BLACK, Metallic Black, डार्क मैट ब्लू, CYAN STORM, ICE FLUO-VERMILLION, RACING BLUE कलर ऑप्शन में मिलती है। इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो 164900 है। जब की यह ऑन रोड यह कीमत 195422 से 195500 तक पहुँच जाती है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular