Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileHero Splendor की बाट लगाने को तैयार Bajaj CT 125X, कम कीमत...

Hero Splendor की बाट लगाने को तैयार Bajaj CT 125X, कम कीमत और डैशिंग लुक के साथ मिल रहे धांसू फीचर्स

नई दिल्ली। भारत के ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों 125 सीसी सेगमेंट की बाइक का बोलबाला ज्यादा है। फिर बात चाहें होड़ां कपनी की हो, या फिर हीरों। ये सभी दिग्गज कपंनियां अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए एक से बढ़कर एक फीचर्स की बाइक पेश कर रही है अब इनके बीच बजाज ने भी 125 सीसी सेगमेंट की Bajaj CT 125X बाइक को लॉन्च किया। जिसके दमदार फीचर्स के चलते इसका  मुकाबला सीधे TVS Raider, Hero Super Splendor और Honda Shine से होने वाला है।

- Advertisement -

Bajaj CT 125X दमदार इंजन

यदि आप बाइक के इजंन के बारे में जानना चाहते है तो इसमें 124.4 सीसी का 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है, यह बाइक डीटीएस-आई टेक्नोलॉजी पर अधारित है. इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 10.9 पीएस की पावर और 5500 आरपीएम पर 11nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इस बाइक को 5 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।

Bajaj CT 125X के फीचर्स

Bajaj CT 125X के फीचर्स की बात करें तो इसमें सामने की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स के साथ फोर्क कवर गेयर्स और रियर में डुअल स्प्रिंग-लोडेड शॉक एब्जॉर्बर दिया गया हैं। ब्रेकिंग के लिए इसमें पीछे की ओर ड्रम ब्रेक और सीबीएस के साथ एक ड्रम/डिस्क यूनिट दिया गया है. यह 17 इंच के ट्यूबलेस टायर्स के साथ आता है और इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं।

- Advertisement -

Bajaj CT 125X की कीमत

Bajaj CT 125X की कीमत के बारे में बात करें तो दिल्ली में एक्स-शोरुम में इसकी शुरुआती कीमत 75,277 रुपये के करीब की रखी गई है। यह कंपनी की पॉपुलर CT सीरीज की सबसे महंगी और स्टाइलिश बाइक्स होगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular