Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessOppop जल्द लॉच करने जा रहा है नए फोल्डेबल फोन, लॉन्च से...

Oppop जल्द लॉच करने जा रहा है नए फोल्डेबल फोन, लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, जानें कीमत

Upcoming Smartphone: ओप्पो कपंनी के फोन ता इतंजार कर रहे यूजर्स के लिए खास खबर सामने आई है जो लोग नए फोन का खरीदने के बारे में सोच रहे है उनके लिए अब मार्केट में जल्द ही ओप्पो का नया फोल्डेबल फोन “Oppo Find N3 Flip” को लॉन्च होने वाला है। जो इस समय मार्केट में चर्चा बना हुआ है। इससे पहले ओप्पो ने अपना रेनो 10 सीरीज का फोन लॉन्च किया था। जिसके बाद अब जल्द ही रेनो 11 सीरीज का फोन पेश करने वाला है।

- Advertisement -

कब लॉन्च होगा फोन?

ओप्पो के द्वारा पेश किया जाने वाला फोन तीन वेरिंयट के साथ पेश किया जाएगा जिसमें पिछले मॉडल्स की तरह रेनो 11 सीरीज में भी रेनो 11, रेनो 11 प्रो, और रेनो 11 प्रो प्लस नाम शामिल हैं। इस साल 11 नवंबर को न फोन के लॉच होने से कंपनी पेश किए जाने वाले डिवाइस से पर्दा उठा सकती है।

Oppo Find N3 Flip फीचर्स और कीमत

Oppo Find N3 Flip के फीचर्स की बात करें, तो इसके फंग्शन रेनो 10 से मिलते जुलते रहेंगे। इसमे पहले की ही तरह पेरीस्कोप टेलीफोटो मैक्रो कैमरा मिल सकता है। लेकिन इसकी डिजाइन में बदलाव देखने को मिल सकते है। यह फोन एंड्रॉयड v14 पर आधारित होगा। इसकी स्क्रीन 6.78 इंच AMOLED डिस्प्ले से लैस है।

- Advertisement -

Oppo Reno 10 की कीमत

Oppo Reno 10 की कीमत के बारे में बात करें तो इसकी शोरूम कीमत 35,000 रुपये के करीब की रखी गई है। रेनो 11 की कीमत 40 हजार रुपये से कम होगी।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular