Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileकाफी कम कीमत के साथ पेश होने वाली है दो दमदार स्पोर्ट्स...

काफी कम कीमत के साथ पेश होने वाली है दो दमदार स्पोर्ट्स बाइक्स, Harley और Triumph को देगी पछाड़

नई दिल्ली। भारतीय टू व्हीलर बाजार में इन दिनों नए नए फीचर्स की बाइक पेश होते नजर आ रही है। जिनके बीच जमकर कॉम्पीटिशन चल रहा है। इसी के बीच अब इसी महीनें यानी सितंबर 2023 में दो नई शानदार बाइक लॉच होने जा रही है। जो अपने दमदार फीचर्स के लोगों को आकर्षित कर सकती हैं।  यदि आप इस महिने नई बाइक खऱीदने की योजना बना रहे है तो जान लें इन दो शानदार बािक की कीमत के साथ फीचर्स के बारे में..

- Advertisement -

New Gen KTM 390 Duke

इसी महीनें लॉन्च होने वाली बाइक में सबसे पहला नाम New Gen KTM 390 Duke बाइक का आता है। जो सितंबर महीनें के अंत तक बाजार में लॉन्च की जा सकती है। इसमें आपको नई एलईडी हेडलाइट,  नया स्प्लिट सीट सेटअप, के साथ बूमरैंग-शेप्ड डीआरएल एक्सपोज्ड रियर सबफ्रेम, बड़ा फ्यूल टैंक और स्पोर्टी राइडिंग स्टांस देखने को मिल सकता है।

New Gen KTM 390 Duke का इंजन

New Gen KTM 390 Duke का इंजन के बारे में बात करें तो कंपनी इसमें 399cc का सिंगल-सिलेंडर वाला लिक्विड-कूल्ड इंजन दे रही है। जो 44.25bhp की पावर और 39Nm का टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखती है। इसके इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है।

- Advertisement -

APRILIA RS 440

इस महीनें के अंत तक देश के टू व्हीलर बाजार में अप्रिलिया आरएस 440 (APRILIA RS 440) बाइक भी लॉन्च होने वाली है। इस बाइक को कंपनी 440cc पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ पेश कर सकती है। जो RS660 के पैरेलल-ट्विन इंजन पर आधारित है। इस बाइक की कीमत 3.50 लाख से 4 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है।

APRILIA RS 440) बाइक के फीचर्स की बात करें तो यह कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। इसमें पॉवरफुल इंजन देखने को मिलेगा। इसके अलावा बाइक्स की क्षमता ज्यादा पावर और टॉर्क जेनरेट करने की है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular