Wednesday, December 31, 2025
HomeTrendingJal Jeevan Mission: इन जगहों पर ईडी ने मारा छापा, मिलें ...

Jal Jeevan Mission: इन जगहों पर ईडी ने मारा छापा, मिलें 2.32 करोड़ रुपए

Jal Jeevan Mission: अभी हाल ही में हर घर तक नल से जल पहुंचाने की योजना जल जीवन मिशन में गड़बड़ी को लेकर तीन दिन पहले ही छापेमारी में ईडी ने बड़े पैमाने पर नकदी और सोना जब्त कर लिया है. इस में ईडी ने सोमवार को प्रेस बयान जारी कर दिया. इस के बारे में खुद ईडी ने जानकारी दी है.

- Advertisement -

दरअसल ईडी ने प्रेस करके ये बयान जारी किया है की जल जीवन मिशन मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम 2002 के तहत 1 सितम्बर के जयपुर अलवर नीमराणा बहरोड और शाहपुरा कई अभियान चलाया गया. जब ईडी ने छापेमारी की है तो उन्हें बहुत सारे पैसे बरामद किए. बयान में ईडी ने खुद इस बात को बताया है की ईडी ने इस छापेमारी में 2.32 करोड़ रुपए, 1 किलो सोना और सोने के छड़ बरामद हुए है. इस बरामद हुए सोने छड़ 64 लाख की कीमत है.

ED Press Note

- Advertisement -

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular