Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingRajasthan: मंत्री ने बेटे के जन्मदिन पर झूमती नजर आई विदेशी युवतियां,...

Rajasthan: मंत्री ने बेटे के जन्मदिन पर झूमती नजर आई विदेशी युवतियां, अश्लील नृत्य से मच गया बबाल

नई दिल्ली: राजस्थान में विधान सभा चुनाव जितने नजदीर आते जा रहे है राजस्थान सरकार उतनी ही तेजी से नई नई योजनाएं लाकर अरपनी छवि को बनाने की कोशिश में लगी हुई है लेकिन दूसरी उन्ही के मंत्री इस छवि को धूमिल करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। अभी हाल ही में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा (Rajendra Gudha) के यहां का एक वीडियो सोशळ मीडिया पर हड़कंप मचाए हुए है जिसमें उनके बेटे शिवम के जन्मदिन पर विदेशी युवतियों द्वारा अश्लील नृत्य होते देखा गया है।

- Advertisement -

विदेशी युवतियों द्वारा किया जाने वाला अश्लील नृत्य का कार्यक्रम मंत्री के झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले में स्थित गुढ़ा गांव के फार्म हाउस पर हुआ था। जहां शाम 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक स्थानीय और विदेशी युवतियों के डांस के बीच लोग झूमते नजर आ रहे थे।

सीएम अशोक गहलोत भी बधाई देने पहुंचे

नौ सितंबर के दिन मनाए गए बेटे शिवम के जन्मदिन पर कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की जिसमें खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) अपने तीन विधायक के साथ बधाई देने पहुंचे। गहलोत ने यहां आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां सीएम के रूप में खड़ा हूं, उसमें गुढ़ा का योगदान है। गुढ़ा और उनके छह साथी बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल होकर संकट के समय सरकार की मदद की।

- Advertisement -

सीएम के वापस लौटने के बाद ही गुढ़ा के फार्म हाउस पर भोज के साथ साथ विदेशी व स्थानीय युवतियों का नृत्य शुरू किया गया। जिसमें दस युवतियों के बोल्ड डांस के बीच वहां के युवा मदमस्त होते नजर आएं।  जिससे युवतियों के बोल्ड डांस करने और युवाओं के शोर से विवाद गरमा गया। जिसको देख मंत्री खुद लोगों को शांत कराने में जुटे रहे।

मंत्री ने दी सफाई

गुढ़ा ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि माहौल खुशी का था। इसी के चलते किसी समर्थक ने नृत्य और संगीत की टीम का आयोजन रख दिया। मंत्री बोले, बाद में मैंने खुद मंच पर जाकर डांस करने से उन्हें रोका।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular