Vivo T2x 5G लगातार प्रगति कर रहे समझ में मोबाइल एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो चुका है ऐसे में सभी लोग एक बेहतरीन मोबाइल अपने पास रखना गौरवपूर्ण बात समझते हैं। अगर आप भी एक शानदार 5G मोबाइल लेने की फिराक में है तो आपको बता दे वो बहुत जल्दी एक नई मॉडल मार्केट में लॉन्च करने जा रही है।
ऐसे में आज क्या हमारी इस पूरे आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ पाएंगे कि विवो t2x 5G में आपको क्या-क्या फीचर्स और क्या-क्या स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलने वाले हैं। इसके साथ ही हम आपको बताएंगे कि इस शानदार मोबाइल की मार्केट प्राइस कितनी है।
Vivo T2x 5G features
वीवो कंपनी की तरफ से लांच किए जा रहे हैं इस नए फोन में आपको सबसे पहले तो बता दे की 6.58 इंच का एचडी डिस्प्ले रेजोल्यूशन वाला शानदार स्क्रीन फैसिलिटी दिया जा रहा है। इस शानदार मोबाइल फोन का रिफ्रेश रेट 120HZ है।
Must Read
इसके साथ ही साथ आपको इस फोन में ऑक्टा कोर मीडियोटिक डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर भी दिया जा रहा है। G57 GPU वाला ग्राफिक्स भी इस फोन के सिस्टम में मौजूद है। इस स्मार्टफोन की अगर हम बात करें वजन की तो इसका वजन 184 ग्राम है और इसकी डाइमेंशन 164.05 × 75.6 × 8.15mm है।
इस शानदार फोन के कैमरा की जानकारी
आपको बता दे शानदार फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का धमाकेदार रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर कैमेरा की सुविधा दी जा रही है। केवल इतना ही नहीं बल्कि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है। इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही शानदार है।
बैटरी बैकअप भी है लाजवाब
आपको बता दे वो की तरफ से लांच किया जा रहे हैं इस नए स्मार्टफोन में आपको 5000 mAh की बैटरी और 18 W का बेहतरीन फास्ट चार्जर भी दिया जा रहा है। आप बता दे इस फोन को चार्ज करने के लिए आपको सी टाइप चार्जर की आवश्यकता होगी। इस शानदार फोन की बैटरी बैकअप भी बहुत अच्छी है इसलिए लोगों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है।
कीमत और कलर वेरिएंट्स
अगर आप इस शानदार सेट को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दे इसमें कुल तीन कलर वेरिएंट्स उपलब्ध है। इस सेट में आपको बताई गई तीन कलर्स मिल जाएंगे ऑरोरा गोल्ड, मरीन ब्लू और ग्लिमर ब्लैक कलर।
| RAM | STORAGE | PRICE |
| 4 GB | 128 GB | 12,999 रुपये |
| 6 GB | 128 GB | 13,999 रुपये |
| 8 GB | 128 GB | 15,999 रुपये |
