Tuesday, December 30, 2025
HomeTrendingमोहम्मद सिराज के नए घर पर पहुंची RCB की पूरी टीम, दिवार...

मोहम्मद सिराज के नए घर पर पहुंची RCB की पूरी टीम, दिवार पर लगी तस्वीरों ने जीत लिया फैंस का दिल

Mohammed Siraj home: मोहम्मद सिराज आज किसी पहचान के मोहताज़ नहीं है. मोहम्मद सिराज एशिया कप 2023 फाइनल के बाद हर किसी के बीच फेमस हो गए. उनकी अभी से ही फैन फोल्लोविंग ज्यादा है. लेकिन बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि इनका घर काफी बड़ा और आलिशान है. इनके घर को देखते ही आप हैरान रह जाएंगे. बता दे हैदराबाद के जुबली हिल्स के फिल्म नगर के एक शानदार से घर में रहते है.

- Advertisement -

ये घर किसी महल से कम नहीं है.उनके घर की दीवारें लाइट कलर से पेंट है. इनके घर का डेकोरेशन भी काफी ज्यादा सिंपल है. इनके घर में आपको सिर्फ और सिर्फ सादगी से भरा है. इनके घर में कालीन और सोफे भी लगे हुए है.इनका लिविंग रूम बहुत ही अच्छे तरिके से डेकोरेट किया गया है. मोहम्मद सिराज ने घर की दीवार पर ऐसी तस्वीर लगाई है जिससे फैन्स का दिल एक बार फिर से फैन्स का दिल मोहम्मद सिराज ने एक बार फिर से जीत लिया है.

- Advertisement -

आपकी जानकारी के लिए बता दे मोहम्मद सिराज और विराट कोहली की गले लगते हुए है जिसे आरसीबी के स्टार पेसर ने फ्रेम करवाकर अपने नए घर की दीवार पर लगाया है. यही नहीं इस तस्वीर को नोटिस करने के बाद फैन्स अपने इमोशंस को रोक नहीं पा रहे है और सिराज की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. उनके घर पर RCB की पूरी टीम आयी. यहाँ पर उन्होंने पूरी टीम को बिरयानी खिलाई.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular