Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileअब बाइक बिना चैन के गियर सिस्टम के साथ दौड़ने को तैयार,...

अब बाइक बिना चैन के गियर सिस्टम के साथ दौड़ने को तैयार, नही होगी गियर और चैन टूटने की चिंता

नई दिल्ली: ऑटोमोबाइल बाजार में इन दिनों आधुनिक फीचर्स के लैस बिक मिल रही है जिसमें कई तरह के बदलाव के साथ पेश किया जा रहा है। कुछ बाइक्स तो ऐसी भी जिनके फीचर्स को देख लोग आचंभित भी हो रहे है जिसमें उनका माइलेज तो दमदार मिल ही रहा है साथ मे ईधन की बचत भी हो रही है। ऐसी ही विशेषताओं के साथ सामने आ रही है इलेक्ट्रिक बाइक जिन्हें बिना चैन के गियर सिस्टम के साथ पेश किया जाएगा।

- Advertisement -

बिना चैन की बाइक

अभी तक की बाइक में आपके चैन सिस्टम देखा है लेकिन अब बाइक निर्माता कंपनी अपनी बाइक में कार की तरह गियरबॉक्स नए फीचर्स देने जा रही है। बाइक में लगे एक्सल से मोटरसाइकिल की स्पीड बढ़ जाएगी। इसके अलावा, बाइक अब किसी भी समय गियर और चैन टूटने की चिंता से आप बचे रहेंगें।

इलेक्ट्रिक सेगमेंट में चैन बदली

तेजी से भड़ते डीजल पेट्रोल के दानम को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक की डिमांड तो बाजार में बढ़ती दिख ही रही है साथ में कंपनियां भी इलेक्ट्रिक के जमाने में सभी बाइक इलेक्ट्रिक सेगमेंट में अच्छी रेंज देने में कमर कस रही है। अच्छी रेंज और शानदार लुक की इलेक्ट्रिक बाइक के कई स्टार्टअप भी सामने आए हैं। एटीएम निर्भर भारत की परिकल्पना अब स्टार्टअप के जरिए साकार हो रही है।

- Advertisement -

चैन के टूटने के खतरे से मिला छुटाकारा

अब कंपनियां बाइक को कार की तरह ही गियर सिस्टम के साथ उतारने की तैयारी में लगी हुई है। कुछ बाइक निर्माता कंपनी कार की तरह इसमें एक्सल दे रही है। बाइक में एक्सल गनेके बाद इसकी रफ्तार हवा से भी तेज होगी। बाइक में कभी भी गियर और चैन के टूटने के खतरे से बचा जा सकेगा। बाइक हम आपको वीडियो में दिखा रहे हैं। यह बाइक कीमत में तो ज्यादा की आती है, लेकिन ताकत में इसका कोई मुकाबला नहीं है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular