Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaपुलिस थानें में क्यों सड़ रही Virat Kohli की करोड़ों की Audi...

पुलिस थानें में क्यों सड़ रही Virat Kohli की करोड़ों की Audi R8! हालत देख लोग हुए हैरान

नई दिल्ली। भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अक्सर अपने खेल में शानदार प्रदर्शन को लेकर छाए रहते है। लेकिन इन दिनों वे एक कार को लेकर काफी सुर्खियो में बने हुए है। महंगी से मंहगी कारों के शौकीन विराट इन दिनों अपनी एक करोड़ों की Audi R8 के लेकर काफी चर्चा में हैं

- Advertisement -

वैसे तो कोहली के गैरान में आप एक से बढ़कर एक मंहगी से मंहगी लग्जरी गाड़ियों को देख सकते हैं. लेकिन, इसके बीच उनकी एक ऑडी कार उनकी गैराज में ना होकर पुलिस स्टेशन में पी गई है जो खड़े-खड़े बेकार हो रही है। हालांकि कोहली अब इस गाड़ी के मालिक नहीं हैं लेकिन  महाराष्ट्र के एक पुलिस स्टेशन में इस गाड़ी रखा गया है। आइये जानते हैं पूरा माजरा

दरअसल साल 2012 में ऑडीR8 विराट कोहली को गिफ्ट के तौर दी गई थी। जब उनके दूसरी कार का नया मॉडल मिला तो विराट ने साल 2016 में पुरानी AudiR8 को बेच दिया। लेकिन इसके बाद यही गाड़ी महाराष्ट्र के पुलिस स्टेशन में खड़ी देखने को मिल रही है

- Advertisement -

ये गाड़ी AudiR8 पुरानी जनरेशन वाली कार है, जो पहले कोहली के पास थी. आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक कोहली ने इस कार को साल 2016 में एक ब्रोकर के जरिए सागर ठक्कर नाम के शख्स को 2.5 करोड़ रुपये की कीमत के साथ बेच दी थी।

लेकिन जिस सागर ठक्कर को कोहली कार बेची थी उसके ऊपर आपराधिक मामले दर्ज थे जिसकी तलाश पुलिस अबी भी कर रही है। विराट कोहली की AudiR8 को उसने अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए खरीदा था। विराट कोहली की गाड़ी सागर ठक्कर द्वारा खरीदे जाने की खबर मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

सागर ठक्कर का नाम कई बड़े घोटाले में शामिल था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद सभी संपत्ति और कारों को जब्त कर लिया। जिसके चलते अब विराट कोहली की ऑडीआर8 पुलिस स्टेशन में खड़ी बेकार हो रही है। हालांकि ये यह गाड़ी की लेटेस्ट फोटो नहीं है. फिलहाल ये कार कहां है इसकी जानकारी नहीं है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular