Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentघर का सपना पूरा होता देख रो पड़ी Dipika Kakar, Shoaib Ibrahim...

घर का सपना पूरा होता देख रो पड़ी Dipika Kakar, Shoaib Ibrahim के साथ बयां किया दिल का हाल

नई दिल्ली। छोटे पर्दे के सबसे ज्यादा पसंदीदा जोड़ियो में  दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम का नाम सबसे पहले ता है। जिस तरह से यह जोड़ी सीरियल में क दूसरे का साथ देते नजर आई थी उसी तरह से रियल लाइफ में भी वो एक साथ मिलकर अपनी राहों को मजबूत बनाते नजर आ रहे है। दीपिका कक्कड़ भले ही लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर रह रही हो, लेकिन अपने ब्लाग और सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़ी रहती है।

- Advertisement -

अभी हाल में दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो रोती नजर आ रही है। दरअसल एक्ट्रेस के रोने की वजह की दुख नही बल्कि खुशी के आंसू थे। जो उनके बड़े सपने के पूरा होते देख बहने लगे थे। अपनी खुशी का इजाहर करते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि सालों की मेहनत का फल आखिरकार उन्हें मिल गया है।

2018 में दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) और शोएब इब्राहिम ने शादी की थी और ) 21 जून 2023 को माता-पिता बने थे। बेटे का नाम इन्होने रुहान रखा है। इस सपने के पूरा होने के बाद अब दीपिका और शोएब की जिंदगी का एक और सपना पूरा हो गया है।

- Advertisement -

दीपिका-शोएब का पूरा हुआ सपना

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हमेशा से चाहते थे कि उनका भी मुंबई में एक शानदार घर हो। फाइनली अब उनका ये सपना पूरा हो गया है। कपल ने मुंबई में अपना आलीशान घर बनवा लिया है, जो लगभग तैयार हो चुका है। दीपिका और शोएब अपने लग्जीरियस घर को लेकर काफी खुश हैं।

दीपिका घर के बारे में बताते हुए रो पड़ती है और बताती है कि उनका और शोएब का हमेशा से सपना था कि बड़ा घर हो, ज्यादा स्पेस हो और अच्छा इंटीरियर हो। फाइनली सपना पूरा हुआ। उन्होंने अपने घर का नाम ‘शोएका’ (Shoaika) रखा है, जो नाम कपल को फैंस ने दिया है। अपने घर के सामने नेम प्लेट पर भी ‘शोएका’ (Shoaika)  लिखा है। इससे साबित होता है कि दीपिका और शोएब अपने फैंस से कितना प्यार करते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular