Wednesday, December 31, 2025
HomeBusiness3Kw सोलर पैनल लगवाने पर होगा इतना खर्च,free बिजली के साथ लाखो...

3Kw सोलर पैनल लगवाने पर होगा इतना खर्च,free बिजली के साथ लाखो रूपए की कर सकेंगे कमाई

नई दिल्ली। यदि आप भारी बिजली के बिल से परेशान हो रहे हैं तो इस समस्या से निजात पाने के लिए हम आपको ऐसा हल बता रहे है जिससे ना केवल आप बिजली के बिल से बचत सकते है बल्कि बैठे बैठ अच्छी-खासी कमाई भी कर सकते हैं। इसके अलावा घर पर लगे एयर कंडीशनर (AC)से लेकर समरसेबल पानी की मोटर को भी असानी के साथ चला सकते है।

- Advertisement -

3kW Solar System का उपयोग इन दिनों घरेलू चीजों के उपयोग के लिए लोग काफी कर रहे है। 3 किलो वॉट का सोलर सिस्टम लगाने से आप एक दिन में लगभग 15 से 17 यूनिट बिजली बना सकते है। यदि आप एक दिन में लगभग 15 यूनिट बिजली खपत करते हैं तो इसके लिए एक किलोवाट का सोलर सिस्टम सही रहेगा।

3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगाने में कई अलग-अलग कंपोनेंट का उपयोग किया जाता है. जिसकी कीमत भी अलग-अलग होती है चलिए बताते है इसके बारे में..

- Advertisement -

Eapro Solar Inverter Price

यदि आप Eapro कंपनी का PWM और MPPT दोनों तरह के सोलर इनवर्टर रखन चाहते है तो आप आपके बजट का सोलर इनवर्टर मिल सकता हैं.PWM टेक्नोलॉजी पर अधारित सोलर इनवर्टर आपको कम कीमत में भी मिल जाते हैं। यदि आपको नई तकनीकी से तैयार सोलर इनवर्टर चाहिए तो MPPT टेक्नोलॉजी के सोलर इनवर्टर आपेक लिए सही हो सकते हैं।

Eapro 3750 MPPTEapro 3.75 KVA सोलर इन्वर्टर MPPT टाइप के सोलर इन्वर्टर से आप 3kw तक का लोड चला सकते है। यदि आप नई तकनीकी से तैयार सोलर सिस्टम का प्रयोग करेंगे तो सिर्फ दो बैटरी पर भी आप 3 किलोवाट वाले सोलर सिस्टम को अपने घर पर इस्तेमाल कर सकेंगे। आईए आपको बताते हैं इस 3 किलोवाट वाले सोलर सिस्टम को घर पर लगाने से कितना खर्चा आएगा।

3kW Solar System में मौजूद फिचर्सइस शानदार 3 किलो वाट के सोलर सिस्टम में आपको बहुत सारे अलग-अलग फीचर्स दिए जा रहे हैं। आईए आपको इन फीचर्स के बारे में विस्तार से बताते हैं। सबसे पहले तो इस सोलर सिस्टम में आपको शुद्ध साइन वेव आउटपुट दिया जा रहा है। इस सोलर सिस्टम की अधिक उच्च चार्जिंग 5000 वॉट तक है और डिस्चार्ज पावर 110 अमीटर तक है।यह शानदार सोलर सिस्टम अपने ऑफ ग्रेड मोड में इसकी पावर 10000W@10S है।

यदि आप चाहे तो इस सोलर सिस्टम के सारे पैनल और पवन टरबाइन के साथ भी इसे जोड़ सकते हैं। इस्तेमाल की गई है लिथियम बैट्रीइस सोलर पैनल्स की सबसे खास बात यह है कि इसकी बैटरी लिथियम की होगी। लिथियम की बैटरी मेंटेनेंस के लिए काफी अच्छी मानी जाती है इसे बार-बार चार्ज करने की आवश्यकता भी नहीं होती है। नाही इससे कोई हानिकारक गैस निकलती है  लिथियम की बैटरी इतनी शानदार होती है कि यह सोलर पैनल कम धूप सर्दी हो या फिर बारिश के समय में भी अच्छा परफॉर्मेंस देती है।

यह सोलर पैनल एक दिन में लगभग 20-25 यूनिट तक बिजली बनाकर दे सकता है। आईए जानते हैं इसे लगवाने के खर्च के बारे मेंयदि आप अपने घर में बायोफिशियल सोलर पैनल लगवाना चाहते हैं तो आपको बता दे इस पर लगने वाला काफी कम आता है। इसके लिए आपको ₹1,20,000 तक का खर्च आएगा।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular