Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessOppo के इस स्मार्टफोन ने Samsung को किया फेल, लॉन्च से पहले...

Oppo के इस स्मार्टफोन ने Samsung को किया फेल, लॉन्च से पहले ही हो रहे हैं खूब चर्चे

Oppo N3 Flip Smartphone: सभी स्मार्टफोन धीरे धीरे एक ही ट्रेंड फॉलो करने लगता है. सबसे पहले सैमसंग ने फ्लिप फ़ोन लॉन्च किया. इसके बाद फ्लिप फ़ोन नोकिया ने लॉन्च किया. ऐसे में ओप्पो कैसे पीछे रह सकता है. अभी हाल ही में Oppo Find N3 Flip स्मार्टफोन करने वाला है. आपको इसमें फीचर्स की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी. ये आज ही लॉन्च भी होने वाला है. इसके चर्चे काफी दूर दूर तक है. इसकी कीमत भी कम है जिसके कारण लोग इस स्मार्टफोन के तरफ काफी ज्यादा अट्रैक्ट कर रहे है. इसके फीचर्स लीक होने लगे है. इसकी कीमत भी लीक हो गयी है. चलिए आपको इसके कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस फ्लिप फोन में तीन बहुत ही अच्छे फीचर्स दिए जाएंगे. आपको इसमें पावरफुल प्रोसेसर, तगड़ी बैटरी और फास्ट चार्ज स्पीड और शानदार कैमरा दिया जाना है. आपको इसमें 4300 एमएएच की बैटरी फोन भी दी जाएगी जिसके साथ आपको 44 वॉट सुपरवूक फ्लैश चार्ज सपोर्ट भी मिलता है. यही नहीं इसके अलावा आपको स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 प्रोसेसर भी दिया गया है.

इन सब के साथ ही आपको इस फोन के पिछले हिस्से में दिए कैमरा मॉडल्यू में कॉसमॉस रिंग डिजाइन, माइक्रो-कार्वड फ्लोइंग हिंज, अलर्ट स्लाइडर, कवर स्क्रीन, इजी एक्सेस ऐप्स, वन-टच रिप्लाई, कवर स्क्रीन विजेट जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स देखने को मिलते है. आपको इसमें Hasselblad Camera, अल्ट्रा-वाइड सेल्फी, डुअल प्रीव्यू जैसी खूबियां भी इस डिवाइस में देखने को मिलेंगे.

- Advertisement -

Oppo Find N3 Flip की कीमत

कंपनी ने वैसे तो कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया था. लेकिन इस के कीमत के बारे में कुछ डाटा लीक हो गयी है. वही आपको इसमें 12 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94 हजार 999 रुपये होगी. आपको इस पर डिस्काउंट के साथ 89,622 रुपये में मिल जाएगा.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular