Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileमारुती की शहजादी है यह कार, देती है 33.85 km का माइलेज,...

मारुती की शहजादी है यह कार, देती है 33.85 km का माइलेज, लेकिन बिक्री में आयी बड़ी गिरावट, जानें असल कारण

आज से कुछ समय पहले सस्ती हैचबैक कारों को खरीदना लोग ज्यादा पसंद करते थे लेकिन अब लोग 8 से 10 लाख रुपये देकर SUV खरीदना ज्यादा पसंद कर रहें हैं। हालांकि हैचबैक कारें अभी भी बिक रहीं हैं लेकिन उनकी बिक्री में काफी गिरावट दर्ज की गई है।

- Advertisement -

ऐसी ही एक कार मारुती की है जिसको इसी कारण बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। इस कार का नाम ऑल्टो के10 है। इसकी बिक्री में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बता दें कि सितंबर 2022 की तुलना में सितंबर 2023 में इस कार की बिक्री 69% गिरी है।

माइलेज में है जबरदस्त

ऑल्टो के10 कार में आपको जबरदस्त माइलेज मिलता है। इसका कारण इसका फ्यूल एफिसिएंट इंजन है जो की सीएनजी तथा पेट्रोल दोनों में ही बेहतर माइलेज प्रदान करता है। इस कार में 999 सीसी का 1-लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 67 बीएचपी की अधिकतम पॉवर और 89 एनएम का टॉर्क पैदा करता है।

- Advertisement -

मेंटेनेंस का खर्च है कम

आपको बता दें कि कंपनी इस कार के 10,000 किलोमीटर चलने पर पहली सर्विस फ्री देती है। जो की लगभग 1,200 रुपये की होती है। इसकी औसत सर्विस कॉस्ट 2,700 रुपये है। इस प्रकार से 5 वर्ष में इस पर 14,000 रुपये का खर्च आता है। इस प्रकार से देखा जाए तो यह अपने वेरिएंट में सबसे कम सर्विस खर्च वाली कार है।

इतनी है कीमत

मारुति ऑल्टो के10 को कंपनी चार वेरिएंट Std (O), LXi, VXi और VXi+ में सेल कर रही है। जिनकी कीमत 3.99 से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है। इसमें आपको 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, बिना चाबी वाली एंट्री, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आदि सुविधाएं मिलती हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular