Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileहार्ले डेविडसन के धाकड़ लुक को देख हो रही तगड़ी सेल, सिर्फ...

हार्ले डेविडसन के धाकड़ लुक को देख हो रही तगड़ी सेल, सिर्फ 2 दिन में हुई रिकार्डतोड़ कमाई, जानिये इसकी कीमत

नई दिल्ली। मोटरसाइकल और स्कूटर बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) इन दिनों अपनी दमदार बाइक  हार्ले-डेविडसन एक्स440 (Harley-Davidson X440) को लेकर काफी सुर्खियो में है। क्योकि यह बाइक लोगों को इतनी पसंद आ  रही है कि भारत में इसकी सेल धड़ल्ले से हो रही है। इस कंपनी ने 15 अक्टूबर से पूरे देश में Harley-Davidson X440 की डिलीवरी शुरू कर दी है। पहले दो दिन में  ही इस बाइक ने रिकार्ड तोड़ कमाई करके एक बड़ी सफलता हासिल कर ली है।

- Advertisement -

Harley-Davidson X440 को कपंनी ने जुलाई 2023 में लॉन्च किया गया था। और इसकी बुकिंग चार जुलाई से शुरू कर दी गई थी और अब दशहरा के खास त्यौहार पर इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है।

कंपनी के अनुसार लोगों की बढ़ती पसंद को देखते हुए अब बाइक की सप्लाई की क्षमता को और अधिक बढ़ाया जा रहा है। क्योकि यूजर्स को सके लिए ज्यादा इंतजार ना करना पड़े। छोटे शहरों में इस बाइक की डिमांड ज्यादा आ रही है।

- Advertisement -

कितनी है कीमत

Harley-Davidson X440 को कपंनी ने तीन वेरिएंट के साथ उतारा है। जिसमें Denim मॉडल की कीमत 2,39,500 रुपये, Vivid की 2,59,500 रुपये और एस की कीमत 2,79,500 रुपये है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular