Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessRealme ने कम बजट का शानदार फोन पेश कर बनाया अपना दबदबा,...

Realme ने कम बजट का शानदार फोन पेश कर बनाया अपना दबदबा, फीचर और कैमरा क्वालिटी से दे रहे टक्कर

नई दिल्ली।  भारत को मोबाइल फोन में बाजार में इन दिनों Realme  कंपनी ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। इस कपनी के फोन लोगों के बेहद ही पसंद आ रहे है। जिसके चलते हाल ही में Realme  ने Realme 11 के साथ 11x 5G को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज ने काफी कम कीमत के साथ दमदार फीचर्स देकर हर किसी का दिल जीत लिया है। इन शानदार वेरिएंट के स्मार्टफोन की कीमत 14,999 रुपये से शुरू होती है। जिसमें सब-15,000 रुपये का सेगमेंट इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। इस सेगमेंट के स्मार्टफोन को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। यदि आप Realme 11x 5G के स फोन को खऱीदने के बारे में सोच रहे है तो जान ले इसकी खासियत के बारे में..

- Advertisement -

Realme 11x 5G price in India

Realme 11x 5G के 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट को यदि आप लेते है तो इसकी कीमत 14,999 रुपये है, जबकि इसका 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये में बेचा जा रहा है। फेस्टिव सीजन के शुरू होने के साथ इस फोन पर कुछ ऑफर्स भी दिए जा सकते है।

Realme 11x 5G: के फीचर्स

Realme 11x 5G के फीचर्स की बात करें तो इस फोन की स्र्कीन एचडी + रिजॉल्यूशन के साथ 6.56 इंच का बड़ा एलसीडी डिस्प्ले मिलता है। कंपनी ने इसमें MediaTek Dimensity 6100+ का प्रोसेसर दिया है। realme 11x 5G में आपको 8GB Dynamic RAM मिलती है।

- Advertisement -

realme 11x 5G फोन दो कैमरे से लैस है जिसका प्राइमरी कैमरा 64MP का और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP फ्रंट कैमरा दिया गया है।

इस स्मार्टफोन में पॉवर देने के लिए 5,000mAh बैटरी दी गई है जिसमें 33 W की फास्ट चार्जिंग मिलती है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular