Wednesday, December 31, 2025
HomeEntertainmentबचपन में अपने पेरेंट्स से नफरत करती थी Parineeti, थी ये बड़ी...

बचपन में अपने पेरेंट्स से नफरत करती थी Parineeti, थी ये बड़ी वजह

Parineeti Chopra: आज एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा किसी पहचान की मोहताज़ नहीं है. लोग उन्हें बहुत अच्छे से जानते है. उनकी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग तवज्जु है. ऐसा नहीं है की उन्हें चोपड़ा होने का फायदा उठाया. बता दे परिणीति चोपड़ा अपने भाई और पेरेंट्स से काफी नज़दीक हैं. लेकिन क्या आप इस बात को जानते हैं कि उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त भी आया था जब परिणीति उनसे नफरत करने लगी थीं. जी हाँ चलिए आपको बताते है की आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.

- Advertisement -

पर्सनल लाइफ

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस बात बहुत कम लोग जानते हैं कि परिणीति चोपड़ा एक्टिंग करने से पहले विदेश में इन्वेस्टमेंट मैनेजर की जॉब करती थी. इसके बाद एक्ट्रेस साल 2009 में इंडिया आई और उन्होंने अपना एक्टिंग में हाथ आजमाया. उन्होंने अपना एक्टिंग का सफर फिल्म ‘रिकी वर्सेज लेडी बहेल’ से शुरू किया था. इस मूवी के बाद एक्ट्रेस मेन लीड के तौर पर फिल्म ‘इशकजादे’ में काम किया. इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर थे. यह फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया. लेकिन क्या आपको पता है उनकी करियर लाइफ से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ दिलचस्प है. चलिए बताते हैं कैसे.

पर्सनल किस्से

बता दे एक इंटरव्यू के दौरान परिणीति ने बताया की जब वो छोटी थी तो वो अपने पेरेंट्स से नफरत करने लगी थी. उन्होंने बताया कि, जब वो छोटी थी तो साईकिल से स्कूल जाती थी. उनके पास कार खरीदने के पैसे नहीं थे. उन्होंने बताया की वो साइकल से स्कूल जाती थी तो कुछ दूर उनके पीछे उनके पापा आते थे. क्योंकि रास्ते में कुछ लड़के उन्हें परेशान करते थे.

- Advertisement -

परिणीति बताती है कि जब लड़के उन्हें परेशान करते थे तो उन्हें बहुत गुस्सा आता था. ऐसे में वो अपने पेरेंट्स से नफरत करने लगी थी. क्योंकि सब कुछ जानने केबाद भी वो उन्हें साईकिल से स्कूल भेजते थे. साथ ही उनके पिता उन्हें समजाते थे कि वो उन्हें स्ट्रांग बना रहे हैं.

 

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular