Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessChanakya Niti: होने वाली है शादी तो सीख लें कुत्ते वाले ये...

Chanakya Niti: होने वाली है शादी तो सीख लें कुत्ते वाले ये सभी गुण, पत्नी करने लगेगी बहुत प्यार

Chanakya Niti For Men: कहते हैं जीवन जीने का एक तरीका होता है. सब अपने अपने दवरा बनाए गए नियम को फॉलो करते हैं. लेकिन इसके अलावा भी एक निति ऐसी है जिसे सब लोग अपने जीवन में लाना चाहते है. जिस निति की बात हम कर रहे हैं उस निति को लगभग सब जानते हैं. उस निति का नाम है चाणक्य निति. कहते हैं अगर किसी ने अपने जीवन में इसे उतार लिया तो वो अपने जीवन में खुशहाल हो जाएगा. अभी हाल ही में हम आपको एक ऐसे ही चीज़ के बारे में बताने वाले है वो जीवन में काफी अहम चीज़े हैं. हम बताने वाले है कि पुरुष कैसा होना चाहिए. इस बारे में चाणक्य निति में लिखा हुआ है. क्या लिखा हुआ है चलिए आपको इस बारे में बताते है.

- Advertisement -

सतर्कता

आपकी जानकारी के लिए बता दे आचार्य चाणक्य ने पुरुषों को कुत्ते की तरह सतर्कता बरतने के लिए कहा है. पुरुषों को हर स्तिथि में सतर्क रहना चाहिए.

संतुष्ट होना

कई सारे पुरुष बहुत ज्यादा परिश्रमी होते है बावजूद इसके संतुष्ट नहीं होते हैं. चाहे उन्हें कितना भी रिजल्ट क्यों न मिल जाए. इसलिए चाणकय ने अपने चाणक्य निति में उन्होंने कहा है कि पुरुषों की परिश्रमी होने के साथ साथ संतुष्ट भी होना चाहिए. असल में ये भी कुत्ते का गुण भी होता है.

- Advertisement -

बता दे कुत्ते को हमेशा से साहसी और निडर जानवर मानते हैं.ऐसे में पुरुषों को कुत्ते से बहुत कुछ सीखना चाहिए. यही नही पुरुषों को शारीरक और मानसिक तौर पर महिलाओं को खुश और संतुष्ट रखना चाहिए. इन चीज़ों से पति और पत्नी के बीच के रिश्ते अच्छे बनते हैं. लड़ाई कम होती है. यही नहीं दोनों के रिश्ते भी मजबूत बनते हैं. ऐसे में पुरुषों को हमशा कुत्ते कि तरह वफादार भी होना चाहिए. क्योंकि वफादारी तोड़ने से रिश्ते खराब हो जाते है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular