Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessजानिए कब लगने वाला इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, इन राशियों...

जानिए कब लगने वाला इस साल का अंतिम चंद्र ग्रहण, इन राशियों के लिए होगा अशुभ

Chandra Grahan 2023: इस बार के साल में सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण से लोग काफी वाक्य रख रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि अभी जहाँ एक तरफ जहां शारदीय नवरात्रि के पहले इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण था वहां अब दशहरे के बाद साल का आखिरी चंद्र ग्रहण भी लगने वाला है. बता दे कि यह आखिरी चंद्र ग्रहण शरद पूर्णिमा के दिन लगने वाला है. इसका असर सभी राशियों पर दिखने वाला है.

- Advertisement -

अभी हाल ही में एक ज्योतिषाचार्य ने बताया है कि इस साल चंद्र ग्रहण 28 अक्टूबर को मध्य रात्रि 01:05 बजे से शुरू होगी और मध्य रात्रि 02:24 बजे तक ग्रहण रहने वाला. इस चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से ठीक 9 घंटे पहले होगा. इसके बाद जैसे ही ग्रहण खत्म होता है वैसे ही सूतक ग्रहण भी खत्म हो जाता है. बता दे कि यह चंद्र ग्रहण इस बार भारत में दिखाई देने वाला है. बता दे कि इस बार 28 अक्टूबर की दोपहर 4:05 मिनट से सूतक ग्रहण शुरू हो जाएगा. यह सूतक काल अशुभ होता है. भारत के साथ साथ चंद्र ग्रहण दुनियाभर के कई हिस्सों में दिखने वाला है.

कहां-कहां दिखाई देगा

इस साल का आखिरी चंद्र ग्रहण नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, भूटान, मंगोलिया, चीन, ईरान, रूस, कजाकिस्तान, सऊदी अरब, सूडान, इराक, तुर्की, अल्जीरिया, जर्मनी, पोलैंड, नाइजीरिया, दक्षिण अफ्रीका, इटली, यूक्रेन, फ्रांस, नॉर्वे, ब्रिटेन, स्पेन, स्वीडन, मलेशिया, फिलीपींस, थाईलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान और इंडोनेशिया में भी देखा जाएगा. भारत में चंद्र ग्रहण दिल्‍ली, गुवाहटी, जयपुर, जम्‍मू, कोल्‍हापुर, कोलकाता और लखनऊ, मदुरै, मुंबई, नागपुर, पटना, रायपुर, राजकोट, रांची, शिमला, सिल्‍चर, उदयपुर, उज्‍जैन, बडौदरा, वाराणसी, प्रयागराज, चेन्‍नई, हरिद्वार, द्वारका, मथुरा, हिसार, बरेली, कानपुर, आगरा, रेवाड़ी,अजमेर, अहमदाबाद, अमृतसर, बेंगलुरु भोपाल, भुवनेश्‍वर, चंडीगढ़, देहरादून, लुधियाना समेत कई शहरों में नजर आने वाला है.

- Advertisement -

ग्रहण का समय

ग्रहण लगने का समय :- मध्य रात्रि 01:05
ग्रहण मध्य :- मध्य रात्रि 01:44
ग्रहण खत्म होने का समय :- मध्य रात्रि 02:24
ग्रहण अवधि :- 01घण्टा 19 मिनट

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular