Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessXiaomi ने लॉच किया पावर से भरपूर 14 सीरीज का धासूं फोन,...

Xiaomi ने लॉच किया पावर से भरपूर 14 सीरीज का धासूं फोन, बेहतरीन कैमरा के साथ मिलेगा Hyper OS

नई दिल्ली। शाओमी ने मोबाइल बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए एक बार फिर से धांसू स्मार्टफोन Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro को चीन में लॉन्च कर दिया हैं। जो कई आधुनिक फीचर्स से लैस है। इस शानदार मोबाइल में आपको जबरदस्त कैमरा, सबसे तेज Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर, नए HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम, जैसे तगड़े फीचर्स मिलने वाले है। यदि आप इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो जान लें इसकी खासियत के साथ कीमत के बारे में..

- Advertisement -

Xiaomi 14 Pro, Xiaomi 14 की कीमत

Xiaomi 14 Pro की कीमत के बारे में बात करें, तो यह फोन दो वेरिएंट के साथ पेश किया गया है जिसका पहला 12GB RAM + 256GB स्टोरेज का है जिसकी कीमत 4999 युआन यानी करीब 57,000 रुपये है. वहीं इसका 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5,499 युआन (लगभग 62 हजार रुपये) का है. इसका टॉप वेरिएंट का दाम 6,499 युआन (लगभग 74 हजार रुपये) है।

Xiaomi 14 Pro के फीचर

Xiaomi 14 Pro के फीचर्स की बात करें तो स फोन की स्क्रीन 6.73 इंच AMOLED 2.5D डिस्प्ले के साथ दी गई है। इस फोन में पावरफुल चिपसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 देखने को मिलता है। इस फोन में 16GB की रैम और 1TB तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

- Advertisement -

Xiaomi 14 Pro कैमरा:

Xiaomi 14 Pro के कैमरे के बारे में बात करे तो यह तीम कैमरे से लैस है जिसका पहला कैमरा 50MP का + दीसरा कैमरा 50MP अल्ट्रावाइड+ और तीसरा कैमरा 50MP JN1 टेलीफोटो OIS Leica Summilux कैमरा है। वंही, सेल्फी के लिए 32MP OV32B कैमरा दिया गया है।

Xiaomi 14 Pro बैटरी:

Xiaomi 14 Pro की बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें पावरफुल 4,880mAh की बैटरी दी गई है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular