Wednesday, December 31, 2025
HomeGadgetsTeclast T60 टैबलेट की बिक्री हुई शुरू, 8000mAh बैटरी के साथ मिल...

Teclast T60 टैबलेट की बिक्री हुई शुरू, 8000mAh बैटरी के साथ मिल रहें हैं धांसू फीचर्स

आपको बता दें कि Teclast ने Unisoc T616 चिपसेट पर आधारित T60 एंड्रॉइड टैबलेट की घोषणा की है। इसमें आपको 12 इंच का IPS डिस्प्ले दी जाती है। 300 डॉलर से कम में आने वाला यह टेबलेट एंड्रॉइड 13 पर रन करता है। इसमें आपको 2000 x 1200 पिक्सल रेजोल्यूशन मिलता है। इसमें आपको लाइट, ओला और प्रॉक्सिमिटी सेंसर की सुविधा भी दी हुई है।

- Advertisement -

Teclast T60 के ख़ास फीचर्स

इस टेबलेट में आपको 12 इंच का IPS डिस्प्ले दिया जाता है। कैमरा सेटअप की बात करें तो इस टेबलेट में आपको 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें एक सहायक लेंस भी दिया गया है। यह टेबलेट अमेज़न प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से 720p पर DRM-संरक्षित वीडियो स्ट्रीम कर सकता है। इसमें आपको Unisoc Tiger T616 प्रोसेसर दिया गया है।

इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी हुई है। इसमें आप रैम को 8GB तक जबकि स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। डुअल सिम स्लॉट की सुविधा भी इसमें दी हुई है। पावर के लिए इसमें 8,000mAh की बैटरी दी हुई है। जो की 18W रैपिड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। एक बार चार्ज करने पर यह 10 घंटे तक चल सकता है। इसकी लंबाई 279, चौड़ाई 174, मोटाई 7.7 मिमी और वजन 570 ग्राम है।

- Advertisement -

Teclast T60 की कीमत और उपलब्धता

इसकी कीमत की बात करें तो यह $269.99 (लगभग 22,409 रुपये) में ख़रीदा जा सकता है। आप इस टेबलेट को सिंगल ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular