Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessमात्र 6 माह में हो गया पैसा डबल, लोगों की लग गई...

मात्र 6 माह में हो गया पैसा डबल, लोगों की लग गई लॉटरी, 100 रूपए से कम में लूट ली महफ़िल

आपको बता दें कि SJVN एनर्जी सेक्टर की कंपनी है। बीते शुक्रवार को इसके शेयरों में तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयर बंद होने के समय 1.22 प्रतिशत की तेजी के साथ में 76.09 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहें थे। जानकारी दे दें कि कंपनी के शेयरों में आई तेजी का कारण कंपनी को मिला एक वर्क ऑर्डर है। बता दें कि कंपनी को 200 मेगावाट के विंड प्रोजेक्ट का काम मिला है। इस कंपनी पर 1400 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

- Advertisement -

आपको बता दें कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद में 482 मिलियन युनिट की एनर्जी प्रोड्यूज की जायेगी। यह प्रोजेक्ट 25 वर्ष तक के लिए प्रभावी रहेगा यानी इतने वर्ष तक इससे एनर्जी मिलती रहेगी। इस प्रोजेक्ट्स से 12050 युनिट का प्रोडक्शन होगा। बता दें कि पिछले 6 माह के दौरान इस कंपनी के शेयरों में 109 प्रतिशत की तेजी देखी गई है। इसका मतलब है की कंपनी ने पोजिशनल निवेशक का पैसा महज 6 माह में ही दोगुना कर दिया है। एक साल पहले इस स्टॉक को खरीदने वाले इन्वेस्टर्स को अब तक 113 प्रतिशत से ज्यादा का लाभ हो चुका है।

बता दें कि इस कंपनी का 52 वीक हाई 83.69 रुपये तथा 52 वीक लो 30.39 रुपये प्रति शेयर रहा है। इस कंपनी में सितंबर तिमाही तक प्रमोटर्स की कील हिस्सेदारी 81.85 प्रतिशत थी। आपको बता दें कि SJVN Ltd का मार्किट कैप 29901 करोड़ रुपये का है।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular