Wednesday, December 31, 2025
HomeGadgets7 हजार से कम में लपक लें Nokia का यह लल्लनटॉप फोन,...

7 हजार से कम में लपक लें Nokia का यह लल्लनटॉप फोन, झन्नाट फीचर्स के साथ मिलेगा गज़ब का लुक

Nokia फोन्स को भारत में काफी बड़ी संख्या में करते हैं। वर्तमान समय में Nokia एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स को लांच कर रहा है। ख़ास बात यह है आपको यह फोन काफी किफायती दामों में मिल रहें हैं। आज हम आपको Nokia के एक ऐसे ही फोन के बारे में बता रहें हैं। इस फोन का नाम Nokia c2 2nd edition है। इस फोन के फीचर्स जहां काफी बेहतरीन हैं वहीं इस फोन का लुक भी काफी ज्यादा अट्रेक्टिव है। आइये अब आपको इस फोन के बारे में विस्तार से बताते हैं।

- Advertisement -

Nokia c2 2nd edition के ख़ास फीचर्स

इसमें आपको काफी जबरदस्त फीचर्स दिए जा रहें हैं। बता दें कि इसमें आपको 5.7 इंच की IPS स्क्रीन दी जा रही है। जिसका रेजोल्यूशन 960×480 पिक्सल है। इस फोन में आपको 1GB और 2GB रैम ऑप्शन दिया जाता है। वहीं दूसरी और इसमें 32GB की इंटरनल स्टोरेज भी आपको मिलती है। इसके अलावा इसमें आपको एडिशनल स्टोरेज भी दी जाती है। जिसको आप micro SD कार्ड की सहायता से बढ़ा सकते हैं। यह फोन एंड्रॉयड 11 Go Edition पर कार्य करता है। इसमें आपको MediaTek क्वाड कोर प्रोसेसर दिया जाता है। सुरक्षा की दृष्टि से इसमें फेस अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

Nokia c2 2nd edition का कैमरा

इसमें आपको काफी बेहतरीन कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि आपको इस फोन में 5 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी तथा वीडियो कॉल के लिए भी दिया गया है। इसमें एलईडी फ्लैश की सुविधा भी आपको दी जाती है। कनेक्टिविटी फीचर्स के रूप में इसमें एल सिम सपोर्ट, 4G LTE, 1 micro SB Port, 2.4GHz wifi, GPS, or 3.5 मिमी ऑडियो जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

- Advertisement -

Nokia C2 2nd Edition की कीमत

यदि इस फोन की कीमत की बात करें तो बता दें कि आप इसको मात्र 79 यूरो यानि लगभग 6,540 रुपए में खरीद सकते हैं। आप इस फोन को दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

- Advertisement -
Farha Zafar
Farha Zafarhttps://www.tazahindisamachar.com/
Farha Zafar: टीवी और डिजिटल की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाना ही मकसद है। स्वयं का यूट्यूब चैनल बनाकर उसे राजनैतिक कवरेज का बेहतरीन प्लेटफार्म बनाया। विजुअल की दुनिया में अमित छाप छोड़ने के बाद tazahindisamachar.com को दिसंबर 2022 में ज्वाइन किया। यहां नेशनल डेस्क के साथ ऑटोमोबाइल और गैजेट बीट पर काम किया। सभी बीट करते हुए पाठकों तक बेहतरीन और रिसर्च स्टोरी पहुंचाने की मेरी ये पहल जारी रहेगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular