Wednesday, December 31, 2025
HomeAstrologyVastu Tips: इन 2 दिन अगरबत्ती जलाने से जिंदगी में आ सकते...

Vastu Tips: इन 2 दिन अगरबत्ती जलाने से जिंदगी में आ सकते है उतार चढ़ाव, भूल से भी ना करें काम

नई दिल्ली। घऱ की पाठ पूजा में लोग रोज अगरबत्ती जलाकर घर के वातावरण को शुद्ध रखते है। घर सुंगध से भरा होता है। लेकिन  वास्तु शास्त्र के अनुसार घर पर रोज अगरबत्ती जलाना भी सही नही माना गया है।  सप्ताह के ये दो दिन घर के मंदिर में अगरबत्ती नहीं जलानी चाहिए। तो आइए बताते है वो खास दिन।

- Advertisement -

हमारे हिंदू धर्म में भक्त प्रतिदिन घर में पाठ पूजा करने के बाद दीपक के साथ अगरबत्ती जलाते है। पूजा-पाठ में दीपक अगरबत्ती जलाने से घर की नाकाररात्मक ऊर्जा दूर होती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, पूजा-पाठ में अगरबत्ती जलाने से घर पर सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही घर का वातावरण शुद्ध रहता है।

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगरबत्ती का उपयोग पूजा-पाठ के समय काफी किया जाता है, लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के ऐसे दो दिन हैं, जब अगरबत्ती जलाने को अशुभ बताया गया है। मान्यता है कि इन दो दिनों में अगरबत्ती जलाने से घर में दोष लगना शुरू हो जाते है साथ ही पितृ दोष लगता है। लेकिन क्या आपको पता है अगरबत्ती सप्ताह के सातों दिन नहीं जलाने चाहिए। बल्कि दो दिन को छोड़कर 5 दिन ही जलाने चाहिए। तो आज इस खबर में जानेंगे, आखिर सप्ताह के कौन से 2 दिन अगरबत्ती नहीं जलाने चाहिए। आइए विस्तार से जानते हैं।

- Advertisement -

सप्ताह के दो दिन न जलाएं अगरबत्ती

वास्तु शास्त्र के अनुसार, सप्ताह के दो दिन यानी मंगलवार और रविवार के दिन भूलकर अगरबत्ती जलाने की मनाही होता है। मान्यता है इन दो दिनों में अगरबत्ती जलाने से घर पर कंगाली छा जाती है साथ ही घर में पितृ दोष लगने लगता है।

जानें क्यों नहीं जलाने चाहिए अगरबत्ती

वास्तु शास्त्र के अनुसार, अगरबत्ती को बनाते समय बांस का उपयोग किया जाता है। ऐसे में शास्त्रों में मंगलवार और रविवार के दिन बांस जलाने की मनाही होती है। मान्यता है कि अगर मंगलवार और रविवार के दिन बांस के अगरबत्ती जलाते हैं, तो घर की शांति भंग हो जाती है। घर में कलह-क्लेश होने लगता है। भाग्य पर भी बुरा असर पड़ता है। घर में दरिद्रता आने लगती है। साथ ही नकारात्मक ऊर्जाएं फैलने लगती हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular