Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessMotorola ने पेश किया दमदार फीचर्स के दो धाकड़ फोन, कीमत देख...

Motorola ने पेश किया दमदार फीचर्स के दो धाकड़ फोन, कीमत देख खरीदने की लगी होड़

नई दिल्ली: यदि आप Motorola कंपनी के फोन के खरीदने के बारे में सोच रहे है तो कपंनी ने हाल ही में एक शानदार फोन पेश किया है जिसमें आपको खास फीचर्स देखने को मिल सकते है। आपको बता दें कि Motorola Razr 40 Ultra और Motorola Edge 40 Neo के ये दो नए फोन  कंपनी ने नए कलर वेरिएंट के साथ पेश किए है। यदि आप इस फोन को खरीदना चाहते है तो जान लीजिए इसकी कीमत के साथ फीचर्स के बारे में..

- Advertisement -

motorola edge 40 neo की कीमत

motorola edge 40 neo की कीमत के बारे में बात करें तो मोटोरोला रेजर 40 अल्ट्रा के 256GB वैरिएंट की कीमत 79,999 रुपये है और इसे आप अमेजन के बेवसाइट से खरीद सकते है।वहीं मोटोरोला एज 40 नियो के 128GB वैरिएंट की कीमत 22,999 रुपये के करीब की रखी गई है। जबकि इसके हाई-एंड 256GB वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपए में फ्लिपकार्ट की साइट पर लिस्ट की गई है।

Motorola 40 ultra के फीचर्स

Motorola 40 ultra के फीचर्स की बात करें तो इस फोन की स्क्रीन 6.9-इंच की FHD डिस्प्ले से लैस है। जिसमें आपको 8GB की रैम के साथ 256GB का स्टोरेज इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको Snapdragon 8+ Gen 1 का प्रोसेसर दिया गया है। ये फोन एंड्रॉयड 13 के आधार पर काम करता हैं।

- Advertisement -

Motorola 40 ultra का कैमरा

Motorola 40 ultra के कैमरे के बारे में बात करें, तो इस फोन में फोटोग्राफी के लिए तीन कैमरे दिए गए है। जिसमें पहला कैमरा 12MP का दूसरा कैमरा 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है वही सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा दिया गया है।

Motorola 40 ultraकी बैटरी

Motorola 40 ultraकी बैटरी के बारे में बात करें तो इसमें पावर के लिए 3800mAh की बैटरी दी गई है

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular