Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessपंजाब नेशनल बैंक अपने यूजर्स को दे रहा है एक बड़ी सुविधा,...

पंजाब नेशनल बैंक अपने यूजर्स को दे रहा है एक बड़ी सुविधा, घर बैठे होगा लाखों का फायदा

नई दिल्ली। यदि आप या PNB बैंक से जुड़े हुए है तो उन यूजर्स के लिए एक अच्छी खबर है कि पंजाब नेशनल बैंक अब अपनी एमपासबुक एप को बंद करने जा रहा है। इस एप का इस्तेमाल PNB के यूजर्स अपनी पासबुक की डिटेल्स जानने के लिए करते हैं। अब पंजाब नेशल बैंक इस एप को हटाकर PNB ONE App को ला रहा है, और 1 दिसंबर से PNB अपनी एमपासबुक एप को बंद कर देगा।

- Advertisement -

mPassbook app तथा PNB ONE App में अंतर

आपको बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक की mPassbook app सामान्य पासबुक का ही डिजिटल रूप ही है। इसकी सहायता से ग्राहक अपनी लेनदेन की स्थिति तथा मिनी स्टेटमेंट के बारे में आसानी से जान सकता है। इस एप से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं हो सकता है।

यह आपकी ट्रांजेक्शन की स्थिति को दर्शाता है। वहीं दूसरी और पीएनबी वन ऐप भी पीएनबी बैंक की ही एप है। लेकिन इसमें आप बैलेंस चेक करने के साथ साथ आप लेनदेन भी कर सकते हैं। इसमें आप पासबुक का सारी डिटेल्स को चेक कर सकते है। इसके अलावा क्रेडिट या डेविट कार्ड के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

- Advertisement -

PNB ONE App के लिए कैसे करें आवेदन

इस एप का पाने के लिए आप आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर पर जाना होता है तथा इसके बाद में वहां पर PNB ONE App को डाउनलोड करना होता है। इसके उपरांत आपको न्यू यूजर पर क्लिक करके अपना खाता नंबर जमा करना होता है। अब आप मोबाइल बैंकिंग का चयन करें।

इसके बाद में आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसको आपको अपने मोबाइल के इस एप में दर्ज करना होता है। अब आपको “डेविट कार्ड के साथ या डेविट का्र्ड के बिना अथवा आधार के साथ” इन तीनों में से किसी विकल्प को चुनना होता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular