Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessRedmi ने पेश किया 200MP कैमरा वाला दमदार फोन, फीचर्स और कीमत...

Redmi ने पेश किया 200MP कैमरा वाला दमदार फोन, फीचर्स और कीमत देख खरीदने की लगी होड़

नई दिल्ली। Redmi ने अपने सिरिज में13 को भी जोड़ लिया है। जिसकी लॉन्‍चिग  चीन में लॉन्‍च किया जा चुकी है। अब Redmi Note 13 4G जल्द ही भारत में भी धमाकेदार एट्री करने वाला है। वैसे तो इस सीरीज के सभी स्‍मार्टफोन 5G के साथ पेश किए गए हैं। हालांकि काफी समय से इस सीरीज के 4G फोन को लेकर बाजार गर्म था। जिसमें जारी की गई एक रिपोर्ट में Redmi Note 13 4G के स्‍पेक्‍स का खुलासा किया गया है। दावा है कि रेडमी नोट 13 के 4जी वेरिएंट के इस फोन में दमदार फीचर्स के साथ 200 मेगापिक्‍सल शानदार कैमरा दे सकता है। यदि आप भी इस फोन को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो पहले जान लें सकी खासियत के साथ कीमत के बारे में…

- Advertisement -

Redmi Note 13 Pro  के फीचर्स

Redmi Note 13 और Redmi Note 13 Pro ये दोनों 4जी मॉडलों में सकी स्क्रीन 6.67 इंच की एमोलेड डिस्‍प्‍ले के साथ आती है, जिसके प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास दिया गया है। Redmi Note 13 को क्‍वॉलकॉम स्‍नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर देखने को मिलता है। दोनों ही फोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर काम करते है। इनमें 8 और 12 जीबी की रैम के साथ 512 जीबी तक का इंटरनल स्‍टोरेज देखने को मिलेगा।

Redmi Note 13 Pro  का कैमरा

Redmi Note 13 के पेश किए गए दोनों फोन्‍स के कैमरे की बात करें तो यह फोन तीन कैमरे से लैस है।  जिसका पहला कैमरा 108 एमपी का है वहीं प्रो मॉडल में 200 एमपी का कैमरा देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही इनमें दूसरा कैमरा 8 एमपी का अल्‍ट्रावाइड और तीसरा  2 एमपी के डेप्‍थ और मैक्रो कैमरा होगा। कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस के रूप में ये फोन डुअल सिम, वाईफाई 5, ब्‍लूटूथ 5.2, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी की खूबियों के साथ आ सकते हैं।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular