Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessगलत तरीके से करते है आरती तो मिल सकता है इसका बुरा...

गलत तरीके से करते है आरती तो मिल सकता है इसका बुरा परिणाम, जानें आरती करने का सही तरीका

Aarti Vidhi Tips: पूजा तो हम सब करते है. लेकिन पूजा और आरती करने का भी सही तरीका होता है. कहते है किसी भी चीज़ की पूजा तब तक खत्म नहीं होती है जब तक आरती खत्म नहीं होती है. कहते है साधक को पूजा का पूरा फल तब तक प्राप्त नहीं होता है जब तक पूजा सफल ना हो. भगवान की आरती करते वक़्त जाने-अनजाने में कुछ गलतियां कर देते हैं जो उनकी पूजा पूर्ण नहीं होती है. इसमें आपको शुभफल की प्राप्ति नहीं होती है. चलिए आपको बताते हैं भगवान की आरती करने का सही तरीका क्या है.

- Advertisement -

आरती करने का सही तरीका

आपकी जानकारी के लिए बता दे असल में मंदिर में आपको हमेशा एक ही जगह पर आरती खड़े होकर करनी चाहिए. बार बार इधर उधर नही आनी चाहिए. यही नहीं आपको आरती करते वक़्त थोड़ा झुककर करनी चाहिए. आपको आरती करते वक़्त इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि थाली या दीपक को भगवान के चरणों में 4 बार, नाभि में 2 बार, मुखमण्डल पर 1 बार और बाकी के सारे अंगों पर 7 बार कम से कम घुमाना चाहिए. आपको इस प्रकार आरती करते वक़्त भगवान के चौदह भुज को आपका प्रणाम पहुंचता है. इससे आपको प्रसन्न होकर आपकी सभी मनोकामनाओं भी पूरा होती है.

आरती की थाली

आपको इस बात का भी ध्यान रखना है कि आरती की थाली हमेशा पीतल, तांबे या चांदी की थाली में करनी चाहिए. इस थाली में शुभ करता है. आपको ये भी ध्यान रखना चाहिए कि आरती की थाली में गंगा जल, कुमकुम, चावल, चंदन, फूल और भोग के लिए फल या मिठाई जरूर रखनी चाहिए. असल में आरती के दौरान पीतल या चांदी का दीपक शुभ होता है. इसके अलावा अगर आप चाहें तो आटे या मिट्टी से बने दीए से भी आरती कर पाएंगे.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular