Arjun Awardee DSP जालंधर बस स्टैंड के पास DSP दलबीर सिंह के दोस्तों ने नए साल की पार्टी मनाई। इस दौरान अर्जुन आवारडी ने एक ही रिक्शा वाले को नशे की हालत में धुत कर गाली दी जो उन्हें बहुत महंगा पड़ा। पुलिस कर्मियों ने एरिया में 50 सीसीटीवी कैमरे की जांच की है।
नए साल के पहले दिन जालंधर बस स्टैंड पर डीएसपी अर्जुन और डीएसपी दलबीर सिंह अपने दोस्तों के साथ पार्टी मना रहे थे। पंजाब पुलिस कर्मियों के साथ एक ई-रिक्सा वाले के साथ हुई झड़प में हुआ हादसा। मौकाए वारदात पर रिक्शा वाले ने डीएसपी दलबीर सिंह के माथे पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद मर्डरर फिलहाल फरार है।
पहले माना जा रहा था सड़क हादसा Arjun Awardee DSP
पुलिस ने पहले इस पूरे मामले को एक सड़क हादसा समझकर इस पर ध्यान नहीं दिया पर जब बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ तो खबर सामने आई की यह कोई सड़क हादसा नहीं बल्कि गोली मार कर हत्या की गई एक मर्डर की साजिश है। पता की गई जानकारी के मुताबिक रात 12:30 बजे रिक्शा वाला डीएसपी को अपने साथ लेकर निकला था। पूछताछ से पता चला कि उसने ही डीएसपी को गोली मारी है पुलिस ने कड़ी निगरानी रखी है और इस मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है।
Must Read
नए साल की पार्टी मनाने निकले डीएसपी, सुबह मिली लाश
जालंधर बस स्टैंड की रिक्शा चालक विजय ने अपना गुनाह कबूल लिया है। 1 तारीख की रात को डीएसपी अपने घर से पार्टी मनाने निकले थे पर वहीं सुबह बस्ती बाबा खेल नहर के पास से उनका सब बरामद हुआ देखी गई सीसीटीवी फुटेज से पता चला है रिक्शा चालक विजय ने रिवाल्वर से उनके माथे पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और फिर लाश को नहर के पास फेंक दिया।
आपको बता दे डीएसपी दलबीर सिंह मुख्य रूप से कपुरथल गांव के खोजेवाले के रहने वाले है। DSP जलंधर में स्थित ट्रेनिंग सेंटर में तैनात थे। नए साल का जष्न उनके लिए बहुत महंगा साबित हुआ।
