Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessगुलाबी साड़ी में Amrapali के गुलाबी बदन को देख मचल उठा Nirahua...

गुलाबी साड़ी में Amrapali के गुलाबी बदन को देख मचल उठा Nirahua का दिल, ताबड़तोड़ किया रोमांस

नई दिल्ली: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में आम्रपाली और निरहुआ कें डांस वीडियो अक्सर वायरल होते रहते है। इस जोड़डी का हर एक अदाज फैसं को बेहद पसंद आता है। स जोड़ी ने साथ मिलकर की जबरदस्त फिल्में दी है जिनमें इनका रोमांस सिर चढ़कर बोला बैष ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें आम्रपाली गुलाबी साड़ी पहने हुए अपने हुस्न का जलवा दिखाते नजर आ रही हैं

- Advertisement -

भोजपुरी इंडस्टी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) अपनी फिल्मों से कही ज्यादा गाने को लेकर सुर्खियो में बने रहते हैं। उनके गाने सोशल मीडिया पर अक्सर छाए रहते हैं।

- Advertisement -

सोशल मीडिया पर दिनेश लाल यादव के सांथ भोजपुरी की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) भी कहर ढाते नजर आती है। इस जोड़ी की केमिस्ट्री ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी हुई है। दोनों ने अपनी दमदार अदाकारी से  भोजपुरी सिनेमा में सफलता के झंडे गाड़े हैं।

इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा भोजपुरी गाना ‘नैना करत निहोरा’ ( Naina Karata Nihora) में निरहुआ और आम्रपाली का जबरदस्त रोमांस का तड़का देखने  मिल रहा है। गाने के वीडियो में आम्रपाली पिंक कलर की साड़ी में बेहद ही झक्कास नजर आ रही हैं। भोजपुरी गाना ‘नैना कराता निहोरा’ में निरहुआ और आम्रपाली के बीच करीब आना तो कभी चुंबन जैसे सीन्स को दर्शाया गया है। जिसे देख दर्शकों के दिलों में आग लगी जा रही है।

वायरल हो रहे इस गाने को कल्पना ने गाया है। जबकि गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं और संगीत ओम झा ने दिया है। ये गाना निरहुआ की फिल्म NIRAHUA CHALAL SASURAL 2 का है। निरहुआ की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। निरहुआ का ये काफी पुराना गाना है, लेकिन इसका क्रेज अभी भी कम नहीं है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular