Ira Khan Mother Gets Emotional: बॉलीवुड के गलियारे से कुछ न कुछ खबर आती रहती है. अभी हाल ही में आमिर खान की बेटी की शादी हुई है. इस शादी ने सुर्ख़ियों खूब बटोरी है. बात चाहे ऑउटफिट को लेकर हो या फिर शादी करने के तरिके से हो. ये शादी कई सारे लोगों को पसंद आयी तो कई सारे लोगों ने इसकी वजह से आमिर खान की बेटी को ट्रोल भी किया. अभी हाल ही में एक वीडियो भी तेज़ी के साथ वायरल हो रही है. इस वीडियो में आयरा की माँ थोड़ी इमोशनल होती दिखाई दी. चलिए आपको पूरी खबर के बारे में बताते है.

हुई ईसाई धर्म की तरह शादी
आपकी जानकारी के लिए बता दे आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आयरा खान की शादी 10 जनवरी को बॉयफ्रेंड नूपुर शिखर के साथ हुई है. इन दोनों की शादी उदयपुर में हुई. इसकी कई सारे फोटोज और वीडियो अब सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. इसके बाद 13 जनवरी को मुंबई में दोनों का वेडिंग रिसेप्शन रखा गया . इस रिसेप्शन में कई सारे बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार आएं. इस रिसेप्शन की वीडियो और फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे.इसी बीच आयरा की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रही है.

इस वीडियो में आयरा के पति की एंट्री से लेकर सभी रीती रिवाज और कुछ डांस वीडियो हैं. इस वीडियो में आपको आयरा और उनके पति का लिपलॉक से लेकर दोनों का साथ में डांस देखने को मिलेगा. इस शादी को देखते हुए उन दोनों के साथ साथ वहां मौजूद दोनों की आँखें बहुत ही ज्यादा नम थी. इस वीडियो में सबसे ज्यादा आँखें नम किरण, आमिर खान और रीना की थी. इस वीडियो में आयरा के भाई की आँखें भी नम थी. बॉलीवुड में अब तक जितनी भी शादी हुई ये शादी काफी ज्यादा अलग थी.

