Eunorau Flash E-Bike:पहले लोग साइकलिंग करते थे लेकिन अब मार्केट में E-Bike आ गया है जिस के वजह से लोग साइकल को भूल चुके है. अभी हाल ही में हम बात कर रहे हैं Eunorau Flash E-Bike की. इसमें आपको कई सारे फीचर्स और रेंज भी दमदार मिलेगा. सबसे अच्छी बात तो ये है की इसका वजन काफी हल्का है. इसका लुक बहुत आपको पहली नज़र में पसंद आएगा. चलिए आपको इसके बारे में डिटेल में बताते है.

डिज़ाइन

शुरुआत करते है इस इ बाइक में मिलने वाले डिज़ाइन की बात करते हैं. ऐसे में बात अगर इस ई-बाइक के डिज़ाइन की करें तो इस बाइक में सबसे ज्यादा एल्यूमीनियम और स्टील का यूज़ किया गया है. यही नहीं इन चीज़ों से बनाने का फ़ायदा ये हुआ है की इस ई-बाइक को काफी मजबूती मिली है. मार्किट में इस ई-बाइक को तीन वेरिएंट में मिल ने वाला है. आपको इसमें फ्लैश-लाइट, दूसरा है फ्लैश एडब्ल्यूडी और तीसरा है फ्लैश वेरिएंट भी दिया गया है.

यही नहीं बात अगर इन तीनों में लगे मोटर की करें तो इसमें आपको सबसे पहले वेरिएंट में 750 वॉट मोटर, दूसरे में 750 वॉट के डुअल मोटर और तीसरे वेरिएंट में1,000 वॉट के इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है. आपको इस में बैटरी पैक को ई-बाइक के फ्रेम और सीट के नीचे भी लगाया गया है. ऐसे में बात अगर वजन की करें तो इस इ बाइक की वजन 37 से 42 किलोग्राम के आस-पास रखी गयी है.

मिलने वाली बैटरी और रेंज

पहले शुरू करते है इस बाइक में मिलने वाले बैटरी की. बात अगर रिपोर्ट्स की करें तो आपको इस ई-बाइक में 2,808wh का पॉवरफुल एलजी बैटरी पैक दिया जाने वाला है. आपको इस ई-बाइक में कंपनी ने सिंगल चार्ज पर करीब 350 किलोमीटर का रेंज देने में सक्षम है. आपको इस ई-बाइक में बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए सिर्फ और सिर्फ 4 घंटे का टाइम लगता है. ऐसे में बात अगर कीमत की करें तो इसकी कीमत को लेकर अभी तक कंपनी ने कोई भी खुलासा नहीं किया है.