Tuesday, December 30, 2025
HomeAutomobileहीरो की ये बाइक अच्छे अच्छे बाइक को चटा रही है धूल,...

हीरो की ये बाइक अच्छे अच्छे बाइक को चटा रही है धूल, देती है 87 किमी प्रति घंटा की स्पीड

Hero Splendor Bike:  हीरो की बाइक चारों और तबाही मचाने में सक्षम है. ऐसे में अगर आप भी उन लोगों में से है जो अपने शानदार बाइक फीचर्स के वजह से बाइक लेना चाहते है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि मार्केट में हीरो की कई सारी बाइक धूल चटा रही है दूसरे बाइक को. एक्साम्प्ल के तौर पर आप Hero Splendor Bike ले लीजिये. इस बाइक का माइलेज से लेकर इंजन सब कुछ दमदार है. ऐसे में आप इस बाइक को ले सकते है. ये बाइक लो मैनटेंसन भी है. चलिए आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल में बताते है.

- Advertisement -

इंजन

बात अगर इस हीरो स्प्लेंडर में मिलने वाले इंजन की बात करें तो आपको ये बाइक 97.2 सीसी का बेहतरीन इंजन दिया जाने वाला है. आपको इस बाइक में दिया गया इंजन पावर के मामले में 8.02ps के साथ 8000 Rpm टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. आपको ये बाइक बहुत ही धाकड़ स्पीड देगा. बात अगर इस बाइक में मिलने वाले स्पीड की करें तो आपको ये बाइक 87-93 Kmph तक की बेहतरीन स्पीड देने वाले है.

माइलेज

बात अगर इस बाइक में दी जाने वाले माइलेज की बात करें तो आपको इस बाइक में 130mm के Drum Brakes के साथ-साथ 80.6 Kmpl का ओवरऑल माइलेज भी देने में सक्षम है. इस बाइक को लोग बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है और प्यार दे रहे है.

- Advertisement -

कीमत

अब आते है कीमत पर. बात अगर इस शानदार बाइक के कीमत की करें तो इस बाइक की शुरुआती कीमत ₹74,500 से लेकर ₹85,000 रुपए तक रखी गयी है. यही नहीं इस बाइक की कीमत भी काफी बजट फ्रेंडली रखी गयी है ताकि लोग इस बाइक को आसानी से खरीद सके. ऐसे में अगर आप इस बाइक को अपना बनाना चाहते है तो आपको इस में कोई घाटा नहीं होगा.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular