नई दिल्ली। भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में हुए हीरो वर्ल्ड 2024 में नए मॉडल और कॉन्सेप्ट की एक सीरिज को दुनिया के सामने पेश किया है।जिसमें कंपनी ने इस लिस्ट में अपनी खास स्कूटर को जैसे जूम 125, जूम 160, मावरिक 440, विडाv1 कप, ईवी कॉन्सेप्ट 2.5R  एक्सटंट और सर्ज S32 जैसे वेरिएंट के शामिल किया हैं।

जिसमें इस लिस्ट की इलेक्ट्रिक ट्राइक कॉन्सेप्ट बेहद चर्चा में बना हुआ है। गाड़ियों की पेश की गई लंबी लिस्ट में सिर्फ इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। जिसके फीचर्स काफी एंडवास दिए गए है

Hero Vida Sway की रेज

Hero Vida Sway अब तक की सबसे खास स्कूटर्स में से एक मानी जा रही है। जिसका लुक पारंपरिक ट्राइक्स से काफी अलग दिखाई देता है। इससे पहले पेश की गई ट्रिपल व्हीकल हार्ले-डेविडसन ट्राइ ग्लाइड अल्ट्रा में पीछे की तरफ दो पहिए दिए गए हैं, लेकिन Vida Sway में आगे की ओर दो पहिए देखने को मिल रहे हैं।

स्कूटर 110 किमी का रेंज देने में सक्षम है और इसमें 1.97 kWh की डुअल रिमूवेबल बैटरी दी जाएगी। इस स्कूटर की इलेक्ट्रिक मोटर की अधिकतम पावर 6 किलोवाट है और यह 25nm का टॉर्क जेनरेट करेगी।

Hero Vida Sway का डिजाइन

Hero Vida Sway के लुक के बारे में बात करें तो इसमें सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखते हुए  अलग-अलग सस्पेंशन के साथ डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं। इसका लुक काफी हद तक हीरो के मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर विदा V1 Pro से मिलती जुलता रखा गया है। इस स्कूटर में केवल एक सीट और पीछे सामान रखने के लिए कैरियर का अंतर है।