Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessNokia के धाकड़ फोन ने आते ही गिराया Samsung और Realme फोन...

Nokia के धाकड़ फोन ने आते ही गिराया Samsung और Realme फोन का मार्केट, लुक और डिजाइन देख खरीदने की लगी होड़

नई दिल्ली। मार्केट में सबसे पुरानी कंपनियो में से एक नोकिया  काफी लंबे समय से अपना दबदबा बनाए हुए है। क्योकि इस कपंनी ने अपने ग्राहकों की पसंद के फोन को पेश करके हर किसी का दिल जीता है। कीपैड के समय से लेकर आज तक कपंनिया बदलते समय के साथ के फोन पेश करते आ रही है। जिसके बीच अब नोकिया ने एक शानदार 5G मॉडल का फोन लांच करके अपने यूजर्स को खास तोहफा दिया है। इस शानदार फोन का नाम Play 2 Max है। जो 5G फोन है। आइए जानते है इसके फीचर्स के बारे में..

- Advertisement -

Nokia Play 2 Max 5G के फीचर्स

Nokia Play 2 Max 5G के फीचर्स की बात करे तो कपंनी ने इस फोन में 6.7 इंच की Super AMOLED डिस्प्ले से लैस स्क्रीन दी है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 240० पिक्सल और पिक्सल डेनसिटी 409 PPI देखने को मिलता है। इसके साथ ही इसमें 16GB का RAM और 256 GB का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

Nokia Play 2 Max 5G की कीमत

Nokia Play 2 Max 5G की कीमत के बारे में बात करें, इस फोन को कपंनी ने 37,990 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है।

- Advertisement -

Nokia Play 2 Max 5G का कैमरा

Nokia Play 2 Max फ़ोन के कैमरे के बारे में बात करें तो यह फोन चार कैमरे से लैस है जिसका पहला कैमरा 108MP का, दूसरा 32MP का डेथ कैमरा,तीसरा16 MP माइक्रो कैमरा और 2MP का सेंसर दिया है वहीं सेल्फी फोटोग्राफी के लिए 32MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular