Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileकार को भी खिंच लेगी ये बाइक, 649cc इंजन और ग़दर लुक

कार को भी खिंच लेगी ये बाइक, 649cc इंजन और ग़दर लुक

नई दिल्ली। देश की जानी मानी कपंनियो में से एक मानी जाने वाली कावासाकी ने अपने एक शानदार मॉडल Z650RS को आखिरकार भारतीय मार्केट में उतार दिया है। कंपनी ने इस मोटरसाइकिल की कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के करीब की रखी है। जो ग्राहक इस बाइक को खरीदने के इच्छुक है, वे लोग अधिकृत डीलरशिप से या आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बाइक को बुक करा सकते हैं।

- Advertisement -

काफी कम वज़न के साथ पेश की जाने वाली इस बाइक को कंपनी ने अपनी ऑरजिनल कावासाकी Z650-B1 से प्रेरित होकर पेश किया है, जिसे 1970 के दशक में पेश किया गया था। जिसकी कुछ डिज़ाइन Z900RS से भी मिलती जुलती रखी गई हैं, इस बाइक में एक गोल आकार का हेडलाइट सेटअप, एलईडी टेल लाइट, क्रोम फिनिश वाला एग्जॉस्ट देने के साथ आरामदायक सींट दी गई है।

इतना खास क्या है?

कावासाकी Z650RS की खासियत को देखें तो इसमें आपको सेमी-एनालॉग और डिजिटल क्लस्टर के साथ एक ट्यूबलर डायमंड फ्रेम का उपयोग किया गया है जो सामने टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक से लैस है। ब्रेकिंग के लिए सामने की ओर दोहरी 272 डिस्क और पीछे की ओर 186 मिमी डिस्क दिया गया है।

- Advertisement -

Z650RS का इंजन

Z650RS बाइक के इंजन के बारे में बात करें तो इसमें कपंनी ने 649 सीसी का लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है जो 8,000 आरपीएम पर 67 बीएचपी की अधिकतम पावर और 6,700 आरपीएम पर 64 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular