Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessAmazon ने दी महिलाओं को खुशखबरी, मेगा फैशन डेज में सूट खरीदने...

Amazon ने दी महिलाओं को खुशखबरी, मेगा फैशन डेज में सूट खरीदने पर दे रहा 78% की छूट

महिलाओं और गर्ल्‍स के लिए Amazon बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। इस समय अमेजन में बेहतरीन क्‍वालिटी वाले सलवार सूट के कलेक्‍शन पर 20 फरवरी तक हैवी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। यह ऑफर रेडिमेड सलवार सूट पर मिल रहा है, जिनके साथ में आपको मैचिंग का दुपट्टा भी दिया जा रहा है।

- Advertisement -

ये पार्टी, शादी और गैदरिंग में पहनने वाले हैं, इनके कलर व डिजाइन की अच्‍छी खासी रेंज दी हुई है। बता दें कि यह सूट एंब्रॉयडरी और प्रिंटेड पैटर्न में हैं, जिनतो आप गिफ्ट करने के लिए या खुद के लिए भी खरीद सकते हैं।
आपकी जानकारी के लि बता दें कि इन सलवार सूट के सेट में 78% का हैवी डिस्‍काउंट दिया जा रहा है। इसको पहनकर आपको एक हाई क्‍लास सेलिब्रिटी लुक मिलेगा।

GoSriKi Women’s Cotton Straight Kurta Set:

यह सलवार सूट क्रीम कलर में स्ट्रेट पैटर्न में आ रहा है, इसका कपड़ा पॉली कॉटन फैब्रिक से बना है। जिस पर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है और इस सूट का गला वी शेप का है। यह Straight Kurta with Pant को आप ट्रेडि‍शनल वेयर, पार्टी वेयर, इवनिंग वेयर और कैजुअल वेयर कहीं भी पहनकर एलिगेंट लुक मिल जाएगा। इस सूट पर आपको 70% की छूट पर दी जा रही है।

- Advertisement -

Arayna Women’s Cotton Printed Floral Straight Set:

ये ब्लू कलर के सेट में आपको कुर्ते के साथ में प्लाजो दिया जा रहा है, जो कि 100% कॉटन फैब्रिक का है। इसमें आपको 3/4 स्लीव्स और स्‍ट्रेट पैटर्न दिया गया है। इस सूट का पैटर्न प्रिंटेड है जो कि पहनने में काफी कंफर्टेबल और वजन में लाइटवेट है। इसमें डिफरेंट साइज के लिए एक्स्ट्रा स्मॉल से लेकर ट्रिपल एक्सेल ऑप्शन दिए गए हैं।

INDO ERA Women’s Embroidered Straight Kurta Set:

यह खूबसूरत सलवार कुर्ता सेट का फैब्रिक रेयॉन का है, जो कि अमेजन पर 5 बेहतरीन कलर के ऑप्शन में मिल रहा है। इस सूट में एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है। इस Women’s Straight Kurta Set को हैंडवॉश करने के बाद कलर फेड भी नहीं होगा।

ANNI DESIGNER Women’s Cotton Blend Straight Printed Kurta Set:

ये खूबसूरत डिजाइनर सूट वॉयलेट कलर में आ रहा है, जिसका नेक राउंड शेप में और यह सूट कॉटन ब्‍लेंड फैब्रिक से बना हुआ है। इस Women’s Kurta Women’s को प्रिंटेड फैब्रिक बनाकर तैयार किया गया है। इस सूट के पैंट में आपको पॉकेट भी मिल रही है, जिसमें आप मोबाइल फोन रख सकती हैं।

Nioni Women’s Printed Salwar Suit Set:

यह मस्टर्ड येलो कलर काफ लेंथ वाला रेडीमेड सलवार सूट है, जो कि सिल्क फैब्रिक से बना हुआ है। इस कुर्ते के फ्रंट पर हैंड एंब्रायडरी और प्रिंटेड वर्क किया गया है। यह सूट पहनने में बहुत कंफर्टेबल और लाइटवेट है, और ये दूसरे कलर ऑप्शन ऑलिव ग्रीन में भी मिल रहा है। इसके साथ में आपको प्रिंटेड दुपट्टा भी दिया जा रहा है।

- Advertisement -
Snehlata Sinha
Snehlata Sinhahttps://www.tazahindisamachar.com/
मैं स्नेहलता सिन्हा, पेशे से लाइफस्टाइल पत्रकार हूं और इस फील्ड में मुझे लंबा अनुभव हो चुका हैं। फैशन, स्‍टाइल, लेटेस्‍ट ट्रेंड्स, बॉलीवुड गॉसिप और ब्‍यूटी रेमेडीज के विषय में विशेषज्ञता प्राप्‍त है। मैंने न्यूज़-24 में एक इंटर्न के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन, अब मैं पिछले ढाई साल से timesbull.com के हिंदी समाचार पोर्टल पर कार्यरत हूं। मेरे द्वारा बताई गई टिप्‍स और न्यूज़ आपको हरपल अप-टू-डेट रहने और अपकी लाइफस्‍टाइल को स्‍टाइलिश बनाने में मदद करेंगी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular