Wednesday, December 31, 2025
HomeAutomobileनई 2024 Kawasaki Z650RS ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, फीचर्स...

नई 2024 Kawasaki Z650RS ने लॉन्च होते ही मचाया तहलका, फीचर्स भी है दमदार

Kawasaki Z650RS: अभी हाल ही में जापान की सबसे मशहूर मोटरसाइकिल कंपनी कावासाकी भारत में नई 2024 जेड650आरएस को लॉन्च कर दिया है. इस बाइक की कीमत 6.99 लाख रुपये रखी गयी है. कहा जा रहा है की ये बाइक पिछले महीने से 7,000 रुपये ज्यादा होने वाला है. आपको इस बाइक में Z650RS रेट्रो-थीम की मोटरसाइकिल दी गयी है.

- Advertisement -

यही नहीं इस नई कावासाकी Z650RS में नोटेबल एडिशन में ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. आपको इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ जोड़ा गया है. आपको इसमें दो मोड दिए गए हैं. यही नहीं इसका पहला मोड राइडर को मिनिमल इंटरवेंशन के साथ एंथूज़ियास्टिक एक्सपीरियंस दिया गया हैं जबकि जबकि दूसरा मोड इसके उलट राइडर पर नजर रखने में सक्षम है. चलिए आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते है.

फीचर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे आपको इस नए इलेक्ट्रॉनिक Z650RS को ट्रेलिस फ्रेम पर बनाया गया है. आपको इस बाइक में राउंड हेडलाइट, स्कल्पटेड टैंक और आरामदायक सिंगल-पीस सीट के साथ रेट्रो-रोडस्टर डिजाइन में बनाया गया है. आपको इस बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स, पीछे मोनोशॉक, दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक, डुअल-चैनल एबीएस, 17-इंच व्हील और एलसीडी स्क्रीन के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

- Advertisement -

इंजन

बात अगर इंजन की करें तो आपको इस बाइक में 649cc, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन दिया गया है. इस बाइक में लगे इंजन के वजह से 68bhp पावर और 64Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. आपको इस बाइक में दिया गया इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.

बता दे इस नई कावासाकी Z650RS सिंगल एबोनी मेटैलिक मैट कार्बन ग्रे कलर स्कीम दी जानी है. आपको इस बाइक में रेट्रो टच भी दिया गया है जो इसे काफी अलग बनाता है. आपको इसमें कॉम्पिटिशन की बात करें तो इसकी कैटेगरी में ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 दी जाती है. इस बाइक की कीमत 8.25 लाख रुपये रखी गयी है.

- Advertisement -
Anjali Kumari
Anjali Kumarihttps://www.tazahindisamachar.com/
12वीं पास करने के बाद से ही एक अलग पहचान बनाने जूनून सवार हुआ। इसके बाद जर्नलिज्म की राह चुनना ही बेहतर विकल्प लगा। जर्नलिज्म की पढ़ाई Isomes से करने के बाद News24 से इंटर्न किया। 2022 में एक अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर काम का अनुभव मुझे tazahindisamachar.com पर ले आया। यहां मैं सभी बीट पर पाठकों को ध्यान में रखते हुए स्टोरी कवर कर रही हूँ। मेरा हमेशा से प्रयास रहा है कि में लेटेस्ट अपडेट और रिसर्च स्टोरी अपने पाठकों तक पहुंचाऊं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular