Wednesday, December 31, 2025
HomeBusinessEPFO UPDATE: पीएफ कर्मचारियों की होने वाली है मौज,अब हर महीने मिलेगी...

EPFO UPDATE: पीएफ कर्मचारियों की होने वाली है मौज,अब हर महीने मिलेगी मोटी पेंशन, जानें अपडेट

नई दिल्लीः निजी एंव सरकारी संस्थान में काम करने वाले कर्मचारियो के लिए सरकार की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है जिसके तहत अब कंपनियों में जॉब करने वाले कर्मचारियों को हर महिने अच्छी कासी रकम मिलने वाली है। क्योकि अब पीएफ अकाउंट में जमा राशि पर केंद्र सरकार तगड़ा ब्याज देने जा रही है,जिससे कर्मचारियों की मौज होने वाली है।

- Advertisement -

पीएफ कर्मचारियों को हर महीना पेंशन में अच्छा खासा लाभ  मिलता है। फिर वो चाहे प्राइवेट कर्मचारी हों, या सरकारी आपको हर महीना पेशन का फायदा मिलेगा।

पीएफ कर्मचारियों के लिए ईपीएफ और ईपीएस स्कीम चलाई जा रही हैं। इसमें पीएफ कर्मचारियों के लिए ईपीएस काफी फायदे वाली स्कीम है, जिससे हर महीना आपको पेंशन प्रदान की जाती है।

- Advertisement -

ईपीएस स्कीम कर्मचारियों के लिए वरदान

भारत की बड़ी स्कीम में शामिल ईपीएस से कर्मचारियों को हर महीना पेंशन का फायदा दिया जाएगा, जिसे जानना बहुत ही जरूरी है। इस योजना का फायदा उन लोगों को मिलेगा जो संगठित क्षेत्र में काम कर चुके रिटायर्ड कर्मचारियों है जिनकी उम्र 58 साल की है वे रिटायर लोग इस योजना का फायदा प्राप्त कर सकते हैं।

इस योजना का लाभ केवल वे ही कर्मचारियों प्राप्त कर सकते है जिसने किसी बी संस्थान में कम से कम 10 साल तक काम किया हो। EPS योजना को साल 1995 में लॉन्च किया गया था। जिसमें मौजूदा और नए EPF सदस्य इसमें शामिल किए गए थे। EPF फंड में कर्मचारी की सैलरी में से 12 फीसदी हिस्सा ईपीएफ में जाता है और नियोक्ता/कंपनी के शेयर का 8.33 प्रतिशत कर्मचारी पेंशन योजना(ईपीएस) में और 3.67 फीसदी हर महीने ईपीएफ अकाउंट में जाता है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular