नई दिल्ली। यदि आप पीएनबी बैंक के खाता धारक है तो यह खबर आपके लिए है। पंजाब नेशनल बैंक के खाताधारक 19 मार्च से पहले कुछ ऐसे काम है जिन्हें करा लें नहीं तो आने वाले समय में उन्हें मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है। इस विषय में पंजाब नेशनल बैंक ने अपने ग्राहकों को साफ तौर पर निर्देश दिया है की 19 मार्च से पहले वह बताए गए सभी दस्तावेज बैंक में जमा कर दे।
आपको बता दे इससे पहले पीएनबी ने ग्राहकों के लिए केवाईसी कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2023 तय की थी, लेकिन बाद में बैंक ने इस डेडलाइन को आगे बढ़कर अब 19 मार्च कर दिया है। बैंक में साफ तौर पर कहा है यदि 19 मार्च तक ग्राहक अपना केवाईसी अपडेट नहीं करते हैं तो उनके खाते को फ्रिज किया जा सकता है।
आपको बता दे पीएनबी देश का दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। पीएनबी से करोड़ों ग्राहक जुड़े हुए हैं। पीएनबी ने 19 मार्च तक समय सीमा बढ़ाकर अपने ग्राहकों को राहत तो दिया लेकिन अब आगे इस डेडलाइन को बढ़ाना मुश्किल लग रहा है। आटा समय रहते पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक अपना डॉक्यूमेंट अपने ब्रांच में ले जाकर केवाईसी अपडेट कर ले नहीं तो आने वाले समय में उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानी आरबीआई ने केवाईसी को लेकर नियम सख्त कर रखे हैं। धोखाधड़ी से ग्राहकों को बचाने के लिए आरबीआई ने साफ कहा है कि सभी बैंक अपने ग्राहकों का केवाईसी अपडेट काराएं यदि ऐसा नहीं करते हैं तो बैंकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है। बीते दिनों आरबीआई ने कुछ बैंकों पर केवाईसी में ढील बरतने पर जुर्माना भी लगाया है।
यदि आप पीएनबी के खाताधारके हैं तो आप अपना आईडी, एड्रेस प्रूफ, फोटोग्राफ, पैन कार्ड, आय से जुड़े डॉक्यूमेंट, अपना मोबाइल नंबर अपने ब्रांच में जमा कर दें। इसके अलावा यदि आप बैंक नहीं जा सकते हैं, तो पीएनबी ने ग्राहकों को ऑनलाइन डॉक्युमेंट जमा करने की सुविधा भी दे रखी है। आप पंजाब नेशनल बैंक की साइट पर जाकर अपने डॉक्यूमेंट अपलोड कर केवाईसी कर सकते हैं।
