Tuesday, December 30, 2025
HomeMiscellaneous indiaराजस्थान में कल कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ जमकर बरसे ओले

राजस्थान में कल कई जिलों में आंधी-बारिश के साथ जमकर बरसे ओले

नई दिल्ली। Rajasthan Weather: राजस्थान में तेजी से बढ़ रही गर्मी के बीच अब मौसम फिर से पलटते नजर आ रहा है। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के असर से इस राज्य के कई इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जती जा रही है। कही कही ओला गिरने का सर भी देखा गया है। जिसमें  तिजारा-खैरथल जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में शुक्रवार यानि कल  शाम 5 बजे जमकर ओले गिरे है। ओला गिरने से पूरी सड़क ओले की परत से ढक गया है। भिवाड़ी में करीब 20 मिनट तक ओले गिरते रहे।जिससे रात के तामपान में ठंडाहट होने से गिरावट दर्ज की गई। वहीं मौसम विभाग ने बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया था।

- Advertisement -

मौसम पूर्वानुमान (Rajasthan Weather Alert)

मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक 29 मार्च से लेकर 30 मार्च तक  कोटा, भरतपुर, अजमेर, जयपुर संभाग में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं आगामी एक दो दिन में जयपुर और कोटा संभाग में अधिकतम पारा 38 से 40 डिग्री रहने की संभावना बताई है। जो सामान्य से 2-3 डिग्री अधिक रहने की संभावना है।

- Advertisement -
Pratibha Tripathi
Pratibha Tripathihttps://www.tazahindisamachar.com/
पत्रकारिता के क्षेत्र 25 वर्षों का अनुभव। patrika.com जैसे प्रतिष्ठित ब्रांड में सभी बीट पर उत्कृष्ट कार्य किया। यहां मुझे कार्यों के साथ डिजिटल मीडिया के अन्य पार्ट की भी जानकारी मिली। प्रतिभा त्रिपाठी tazahindisamachar.com में आने से पहले राजस्थान पत्रिका डिजिटल की एंटरटेनमेंट और बॉलीवुड की कॉन्टेट राइटर रही हैं। म.प्र में रहने वाली प्रतिभा त्रिपाठी लगभग एक दशक से फुल टाइम एंटरटेनमेंट बीट में कॉन्टेट राइटर के रूप में काम कर रही हैं। tazahindisamachar.com डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ने से पहले प्रतिभा राजस्थान पत्रिका के आलावा 4रियल न्यूज चैनल, डीजीबज,एबीपी जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ी थीं। प्रतिभा के नाम पर कई बेहतरीन, अच्छी तरह से सराही गई स्टोरीज भी रही हैं। एक कॉन्टेट राइटर के रूप में उनके काम को व्यापक रूप से सराहा और पसंद किया गया है। उन्हे हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं पर अच्छी कमांड है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular