Tuesday, December 30, 2025
HomeBusinessइस टीचर ने सोशल मीडिया पर बटोरी खूब तारीफ, लड़कों को भी...

इस टीचर ने सोशल मीडिया पर बटोरी खूब तारीफ, लड़कों को भी बताया गुड टच बैड टच में फर्क

Teacher Video Viral: कहते है माँ के बाद अगर दूसरा कोई इंसान होता है जिस पर बच्चों के मामले पर भरोसा किया जा सकता है वो है गुरु. जी हाँ गुरु. माँ के बाद अगर बच्चा किसी के पास सबसे ज्यादा रहता है तो वो है टीचर. जी हाँ ये बात किसी से छूपि नहीं है की गुरु अगर अच्छा है तो बच्चे की किस्मत स्वर जाती है.

- Advertisement -

अभी हाल ही में सोशल मीडिया पर एक कमाल का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद आप भी अगर एक टीचर है तो बहुत गर्व महसूस करेंगे. वायरल वीडियो में तो आपने डांस गाने बहुत सारे देखि होगी लेकिन आज हम आपको एक ऐसी वीडियो दिखाएंगे जिसे देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा की भारत में रह रहे लोग जागरूक हो रहे है. चलिए आपको इस वायरल वीडियो के बारे में बताते है.

वायरल वीडियो

आपकी जानकारी के लिए बता दे सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उस वायरल वीडियो में आपको एक महिला शिक्षक एक लड़के को पढ़ाती हुई नज़र आएंगी. दरअसल ये महिला टीचर सिर्फ लड़कियों को नहीं, बल्कि लड़कों को भी गुड टच और बैड टच के बारे में समझाती नजर आ रही है. इसी का वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी के सात वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

- Advertisement -

बता दे इस वीडियो को Reddit नाम के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर किए गया है. लोग इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद कर रहे है. दरअसल इस वीडियो को @sixty9e नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. चलिए आपको वीडियो दिखाते है.

Teacher educates students on good touch and bad touch
byu/sixty9e inIndiaSpeaks

- Advertisement -
Bhavna Shrivastav
Bhavna Shrivastavhttps://www.tazahindisamachar.com/
उम्र से अनुभव का अंदाजा लगाना कभी कभी उल्टा पड़ जाता है। सीखने की जिज्ञासा और लक्ष्य प्राप्ति का दृढ निश्चय ही व्यक्ति को श्रेष्ठ बनाता है। कम समय में ऊंचाइयां पा लेना और अपनी लेखनी से पाठकों को आकर्षित करने का मेरा प्रयास रहता है। मैं 8 वर्ष से मीडिया के क्षेत्र में काम कर रही हूँ। मैनें टाइम्स, पत्रिका और अन्य क्षेत्रीय भाषा के अखबार में भी काम किया है। डिजिटल की दुनिया में मेरा अनुभव अच्छा रहा है। मेरा प्रयास रीसर्च स्टोरी के जरिए पाठकों को जगरुक करने का रहेगा। मैं अपने पाठकों के लिए उनकी रूचि को ध्यान में रखकर भी आर्टिकल लिखा करुँगी। अब से मैं tazahindisamachar.com/ पर कंटेंट लेखन का कार्य कर रही हूँ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular